Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दूसरे टेस्ट पर भी छाए हार के बादल, अंगूठे की चोट के चलते बाहर हुआ ये महान खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरिज में भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंगूठे की चोट की वजह टीम से बाहर हो गए है। पहले टेस्ट मुकाबले में जीत के दरवाज़े पर पहुंचने के बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी।

लेकिन 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पहले एक और खबर ने विराट कोहली की चिंता बढ़ा दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में भी टीम सलेक्शन में शामिल नहीं होंगे।
मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अब भी अपने अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।

जिसकी वजह से वो 9 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी टीम के साथ ना हों। बुमराह को अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम में चुना गया था। क्योंकि वो टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं।

इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह दूसरे टेस्ट में सलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे लेकिन अब इस ताज़ा अपडेट से यही लगता है कि बुमराह दूसरे टेस्ट में भी टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। हालांकि बुमराह लगातार नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे हैं और खुद को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा हैं। लेकिन मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट होने से पहले अभी उन्हें कुछ और वक्त ज़रूरत महसूस हो रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending