Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विवेकानंद ने दुनियाभर को भारतीय संस्कृति का ज्ञान दिया : नाइक

Published

on

Loading

 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती के मौके पर सोमवार को कहा कि जिस समय पश्चिमी देशों के होटलों में ‘इंडियन आर नॉट अलाउड’ का बोर्ड लगा रहता था, उस समय उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का परचम लहराया। ऐसे महापुरुष से वर्तमान पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है। राजधानी के अमीनाबाद स्थित झंडेवाला पार्क में कायस्थ महासभा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में नाइक ने कहा कि विवेकानंद ने उस समय आह्वान किया था कि यदि देश के 1,000 युवा उनके साथ हो जाएं तो वह देश की तकदीर बदल देंगे। विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की और इसके माध्यम से देश ही नहीं दुनियाभर में सेवा का एक आदर्श स्वरूप प्रस्तुत किया।

झंडेवाला पार्क की दयनीय हालत पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्क से कई महान विभूतियों का नाम जुड़ा है और यह पार्क स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष के कार्यक्रमों का गवाह रहा है। इसे और सुंदर बनाने की जरूरत है।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक विन्ध्यावासिनी कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शो से अवगत कराना है, ताकि आज के आधुनिक युग में युवा भारतीय संस्कृति को अच्छी तरह से जान सकें।

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से सीख लेने की जरूरत है। इनके अलावा कायस्थ महासभा से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे, जिनमें नीरज शंकर सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, अंजलि श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव शामिल थे।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending