Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

लोगों को संस्कार देती है श्रीमद् भागवत : बाल व्यास

Published

on

Loading

srimad bhagwat katha– खाटू श्याम मन्दिर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़े श्रद्धालु

लखनऊ। श्री श्याम परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम मन्दिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को कोलकाता के बाल व्यास पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कथा सुनना श्रेष्ठ नहीं बल्कि कथा सुनने के साथ उसे जीवन में उतारने की जरूरत है। जब जीवन में उतारेंगे तो कथा श्रवण का पूरा लाभ व आनन्द मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी से प्रेम करें, किसी से द्वेष न करें। सबमें परमात्मा का दर्शन करें। अपना मन श्री हरि के साथ जोड़ें। ईश्वर की भक्ति का प्रताप प्रहृलाद, मीरा आदि के जीवन में प्रत्यक्ष दिखाई पड़ता है। मीराबाई भगवान की अनन्य उपासिका थीं।

उन्होंने कहा कि भगवान की भागवत कथा ही ऐसी है जो लोगों को संस्कार देती है। उन्होंने कहा कि कलियुग में मनुष्य को अहंकार छोडक़र प्रभु की भक्ति व असहाय दुखियों की सेवा करनी चाहिए। बाद में महाराज जी ने माखन चोरी की कथा सुनाई। माखन चोरी प्रसंग सुनाने के दौरान बाल व्यास महाराज ने एक भजन ‘सुन रे जशोदा मइया अटरिया से मटकी फोड़ी मदन गोपाल रे’ सुनाया तो कथा पंडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया।

कथा व्यास श्रीकांत जी महाराज ने कहा कि प्रभु का आश्रय ही जीव की समस्याओं का सभ्यक समाधान कर सकता है। कोई भी जीव बिना आश्रय के नही रह सकता। जीव ऐसे आश्रय की तलाश में रत है जिसमें सुख और सुरक्षा हो। जगत में प्रभु के अतिरिक्त कोई व्यक्ति वस्तु एवं परिस्थिति नही है जो व्यक्ति सुख, सुरक्षा प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि हमारा मन सुख चाहता है लेकिन हमारी बुद्धि के साथ सुरक्षा भी चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण ने वृद्ध जनों को सुरक्षा प्रदानकर मन को एवं बुद्धि को अपने में आश्रित कर लिया।

उन्होंने कहा कि भगवान जीव को आनन्द देने के लिए लीला करते हैं। भगवान मित्र का कल्याण करते ही हैं, वे शत्रु का भी कल्याण करते हैं। कथा के बाद छप्पन भोग का प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लग गया।

इस मौके पर श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग, राधे लाल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल खन्नू, रमेश कपूर बाबा, श्रीकृष्ण अग्रवाल के सहयोग से सभी भक्तों को प्रसाद प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को महारासलीला, श्रीकृष्ण मथुरागमन, उद्धव चरित्र एवं रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुरारी लाल गोयल, शकुंतला गोयल, अशोक कुमार अग्रवाल, शारदा गोयल, नरेश अग्रवाल, सरोज गोयल, नीलम गोयल आदि लोग थे।

Continue Reading

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending