Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लास वेगास में ट्रेनिंग लेंगे भारतीय पहलवान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय महिला एवं पुरुष कुश्ती टीमें अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के तहत 26 अगस्त से छह सितंबर के बीच लास वेगास में प्रशिक्षण लेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप लास वेगास में ही सात से 12 सितंबर के बीच आयोजित होनी है।

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “विश्व चैम्पियनशिप से ठीक पहले हमारे खिलाड़ियों के लिए यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और वहां के वातावरण के अनुकूल खुद को ढालने का बेहतरीन मौका होगा।” उन्होंने कहा, “अगले वर्ष रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर विश्व चैम्पियनशिप की अहमियत को देखते हुए हमने इस प्रशिक्षण दौरे की योजना बनाई। इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी देना है ताकि वे ओलम्पिक में अधिक से अधिक सीटें पक्की कर सकें।”

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त (65 किलोग्राम) पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे। जबकि महिला टीम की बागडोर ओलम्पिक खेल चुकीं तथा पिछले विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली गीता फोगट (58 किलोग्राम) को दी गई है।

पुरुष टीम :
फ्रीस्टाइल : अमित कुमार (57 किलोग्राम), बजरंग सिंह (61 किलोग्राम), योगेश्वर दत्त (65 किलोग्राम), अरुण (70 किलोग्राम), नरसिंह यादव (74 किलोग्राम), नरेश कुमार (86 किलोग्राम), मौसम खत्री (97 किलोग्राम), सुमित (125 किलोग्राम)।

ग्रीको रोमन : रविंदर सिंह (59 किलोग्राम), दीपक (66 किलोग्राम), मोहम्मद रफीक (71 किलोग्राम), गुरप्रीत सिंह (75 किलोग्राम), हरप्रीत सिंह (80 किलोग्राम), मनोज कुमार (85 किलोग्राम), हरदीप (98 किलोग्राम), नवीन (130 किलोग्राम)।

महिला टीम : विनेश (48 किलोग्राम), बबिता (53 किलोग्राम), लतिका (55 किलोग्राम), गीता फोगट (58 किलोग्राम), सरिता (60 किलोग्राम), अनीता (63 किलोग्राम), नवजोत (69 किलोग्राम), निक्की (75 किलोग्राम)।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending