Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

लालू, नीतीश के दिन लद गए : मोदी

Published

on

छपरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार, चुनावी रैली, 'बड़ा तांत्रिक', 'महास्वार्थबंधन', 'राष्ट्रीय जादू-टोना पार्टी'

Loading

छपरा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को कहा कि अब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के दिन लद चुके हैं। अब बिहार के नौजवान और उनका संकल्प जग चुका है। मोदी सारण के मढ़ौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रैली में जुटी विशाल भीड़ से उत्साहित होकर कहा, “यह चुनावी सभा रैली और रैला नहीं, बल्कि परिवर्तन के संकल्प का मेला लग रही है। साफ दिख रहा है कि आठ नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएगा तो बिहार की दीवाली कैसी होगी।” उन्होंने कहा, “यह चुनाव बिहार ही नहीं, पूरे देश के लिए दो-दो दीवाली लेकर आएगा।”

मोदी ने लालू के खुद को ‘बड़ा तांत्रिक’ बताने पर तंज कसते हुए कहा, “लोकतांत्रिक नीतीश जी और देश के महान तांत्रिक लालू जी अपने 25 साल के शासनकाल का हिसाब नहीं दे रहे हैं। यह लोकतंत्र का अपमान है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता चुनावी सभाओं में जहां विकास की बात करते हैं, वहीं लालू और नीतीश की 80 फीसदी सभा में इसी बात पर चर्चा होती है कि मोदी ने यह किया, मोदी ने वह किया। नीतीश के कांग्रेस के साथ आने पर मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, “पड़ोस में बलिया के माननीय चंद्रशेखर ने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया और जयप्रकाश (जे.पी.) की शरण में आ गए, लेकिन नीतीश की मौकापरस्ती देखिए वह जे.पी. को छोड़कर कांग्रेस की शरण में पहुंच गए हैं।”

महागठबंधन को ‘महास्वार्थबंधन’ बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले इस महागठबंधन में तीन खिलाड़ी थे, लेकिन अब एक तांत्रिक भी आ गया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या लोकतंत्र के साथ ऐसा खिलवाड़ हो सकता है? मोदी ने लालू को नसीहत देते हुए कहा, “लालू जी आप काला कबूतर काटो, मिर्चा जलाओ, लेकिन साथ में आप अपने दल का नाम बदल कर ‘राष्ट्रीय जादू-टोना पार्टी’ कर लो। लोकतंत्र जादू-टोने से नहीं चलता है, यह जनता के आशीर्वाद से चलता है।” मोदी को राज्य में रविवार को चार चुनावी रैलियों को संबोधित करना है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending