Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ललित, व्यापमं पर राज्यसभा की कार्यवाही बाधित

Published

on

Loading

नई दिल्ली| राज्यसभा में बुधवार को आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के संबंधों और व्यापमं घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्ष ने इन मामलों में संलिप्त नेताओं के इस्तीफे की मांग की। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ललित मोदी मामले को लेकर तथा व्यापमं घोटाले पर अपनी बात रखने की इजाजत मांगी।

सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि इस पर जल्द चर्चा कराई जाएगी।जेटली ने कहा, “अगर विपक्ष नियमों में बदलाव कर राज्य के मुद्दे पर चर्चा चाहती है, तो हम तैयार हैं। हम सभी राज्यों के मुद्दे उठाएंगे, जो कुछ केरल, हिमाचल प्रदेश, असम और गोवा में हो रहा है, सभी पर चर्चा की जाएगी।”हंगामा जारी रहते देख सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर बसपा नेता मायावती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी की मदद करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “केंद्र इन दोनों ही महिलाओं पर कार्रवाई को तैयार नहीं है।”

जेटली ने राज्य के मसले पर फिर सदन की नियमावली का हवाला दिया। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि व्यापमं घोटाले में लोगों की मौत मध्य प्रदेश से बाहर हुई, इसलिए यह राज्य का विषय नहीं है।

येचुरी ने कहा, “संसद का काम सरकार को जवाबदेह बनाना है। चर्चा जांच का विकल्प नहीं होता। जब तक जांच के आदेश नहीं दिए जाते और संबंधित लोग इस्तीफा नहीं देते, चर्चा नहीं हो सकती।”

इसके बाद जेटली ने सवाल किया कि सुषमा ने कौन-सा कानून तोड़ा है, जिसमें जांच होनी चाहिए।जेटली ने कहा, “क्या मैं पूछ सकता हूं कि विदेश मंत्री ने किस कानून का उल्लंघन किया है जिसमें जांच के आदेश दिए जा सकते हैं?”हंगामा जारी रहते देख उपसभापति पी.जे.कुरियन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी यह दृश्य बरकरार रहा, जिसके कारण सभापति एम.हामिद अंसारी ने कार्यवाही अगले आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

 

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending