Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रॉयल्स, सुपर किंग्स के बीच शीर्ष के लिए जंग आज

Published

on

Watson-dhoni

Loading

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण के 47वें मैच में रविवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमें एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो उनके बीच अंक तालिका में शीर्ष पर फिर से कब्जा जमाने की होड़ रहेगी। इस मैच की विजेता टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के साथ-साथ प्लेऑफ में भी जगह पक्की कर लेगी।

सुपर किंग्स और रॉयल्स दोनों के ही 14-14 अंक हैं, हालांकि सुपर किंग्स ने जहां 11 मैच खेले हैं वहीं रॉयल्स 12 मैच खेल चुका है। शनिवार को हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुपर किंग्स को शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर दिया।

सुपर किंग्स पिछले कुछ मैचों से हालांकि पटरी से उतरे नजर आ रहे हैं। पिछले चार मैचों में धौनी की टीम को तीन में हार मिली। दूसरी ओर शानदार शुरुआत करने वाली रॉयल्स भी पिछले छह मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है। हालांकि इस बीच उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

बहरहाल, सुपरकिंग्स और रॉयल्स की बात करें तो इससे पूर्व 19 अप्रैल को दोनों टीमों ने एक-दूसरे का सामना किया था। रॉयल्स ने यह मैच आसानी से आठ विकेट से जीत लिया था। रॉयल्स के लिए आखिरी ओवरों में गेंदबाजी एक समस्या रही है। टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर अहम मौकों पर जरूर विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं लेकिन आखिरी ओवरों में इनके प्रदर्शन में एक बिखराव रहा है।

दूसरी ओर, सुपर किंग्स के लिए तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और ड्वायन ब्रावो बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। नेहरा और ब्रावो के लिए रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और कप्तान शेन वाटसन की जोड़ी बड़ी चुनौती होगी। रहाणे जारी संस्करण में 438 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं।

टीम (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending