Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, पूरी बैच निलंबित

Published

on

Loading

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों से रैगिंग लेने वाले द्वितीय वर्ष के पूरी बैच को निलंबित कर दिया गया है। इस बैच में 86 छात्र हैं। छात्रों पर 2000-2000 रुपये जुर्माना भी किया गया है। कॉलेज के डीन डॉ. अशोक चंद्राकर के मुताबिक, रैगिंग के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है। अनुशासनहीनता का उल्लंघन हुआ है, इसलिए छात्रों को एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।  उन्होंने कहा, “परिजनों को बुलाया है, वे सीधे मुझसे मिलेंगे। उनसे फिर शपथपत्र लिया जाएगा।” छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने वाले दोषी छात्रों पर पहली बार इतनी सख्त कार्रवाई की गई है। इसमें छात्राएं शामिल नहीं हैं।

द्वितीय वर्ष में कुल 173 छात्र-छात्राएं हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन या डीन को अभी तक किसी भी जूनियर छात्र ने लिखित में रैगिंग की शिकायत नहीं की है। इस वजह से सीधे तौर पर रैगिंग का केस नहीं बनाया जा सका। इसके बावजूद जांच में सीनियर छात्रों द्वारा लेक्च र हॉल में छात्रों को बुलाने की पुष्टि हो गई है। इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानकर कार्रवाई की गई है। निलंबित छात्र अब एक माह तक क्लास में हाजिर नहीं हो सकेंगे। उनकी गैरहाजिरी को इम्तिहान के लिए आवश्यक उपस्थिति में दर्ज नहीं किया जाएगा। ऐसी दशा में यदि निलंबित छात्रों की क्लास रूप में 70 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति से वंचित कर दिया जाएगा।

कॉलेज के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कई छात्र इस कार्रवाई के कारण परीक्षा में बैठ नहीं सकेंगे। इस तरह वे एक बैच पीछे हो जाएंगे।  मेडिकल कॉलेज में फ्रेशर पार्टी पिछले साल से ही प्रतिबंधित है। फिर भी सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को फ्रेशर पार्टी आयोजित करने के बारे में बातचीत करने के लिए लेक्च र हॉल में बुलाया था। अनुशासन समिति ने इसी को आधार बनाकर कार्रवाई की है।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending