Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रणजी ट्रॉफी : 3 शतकों से पंजाब बेहद मजबूत

Published

on

Loading

राजकोट| पंजाब ने रणजी ट्रॉफी के तहत सौराष्ट्र के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे ग्रुप-बी के मैच के दूसरे दिन सोमवार को तीन खिलाड़ियों की शतकीय पारियों की बदौलत सात विकेट पर 659 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र ने बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं। मैच के पहले दिन 95 रनों पर नाबाद लौटे युवराज सिंह (182) ने जहां सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शानदार शतक लगाया, वहीं शतक बनाकर युवराज के साथ नाबाद लौटे मंदीप सिंह (235) ने दोहरा शतक लगाया।

युवराज और मंदीप ने चौथे विकेट के लिए 379 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने तेज हाथ दिखाते हुए 4.18 के औसत से यह साझेदारी की। मंदीप ने 334 गेंदों की अपनी पारी में जहां 24 चौके और तीन छक्के लगाए, वहीं युवराज ने 299 गेंदों का सामना कर 23 चौके और दो छक्के जड़े। गुरकीरत सिंह (नाबाद 101) ने भी बेहद तेजी से रन जुटाए और टीम को विशाल स्कोर दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।सौराष्ट्र की ओर से सिर्फ अर्पित वासवदा ही प्रभावी गेंदबाजी कर सके। वासवदा ने तीन विकेट चटकाए। ग्रुप-बी पंजाब अब तक तीन में दो मैच जीतकर शीर्ष पर चल रहा है।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending