Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने मालवीय को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी 153वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। वह अपने समय से बहुत आगे थे। उन्होंने स्वयं को राष्ट्रवाद और शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया।”

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही मालवीय को बुधवार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ के लिए चुना गया।

मोदी ने लोकसभा चुनाव के अपने प्रचार अभियान के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक मलवीय को भारत रत्न दिलाने का वादा किया था।

इलाहाबाद में जन्मे मालवीय दो बार (1909 और 1918) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे।

मालवीय ने 1916 में बीएचयू की स्थापना की। वह 1919-1938 तक विवि के कुलपति रहे। 1947 में भारत के आजाद होने से एक साल पहले उनका निधन हो गया।

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending