Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी और शिवराज ने विकास को धरातल पर उतारा : चौहान

Published

on

Loading

जबलपुर, 28 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने यहां रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन, सुरक्षा व विकास को धरातल पर उतारा है।

चौहान ने पं़ दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत रविवार को जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जार्ज डिसिल्वा वार्ड में बूथ संपर्क किया इसके बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी वार्ड में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान ने आम आदमी को सामाजिक न्याय मिलना सुनिश्चित करने के लिए पं़ दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को धरातल पर उतारा है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन वर्षो के कार्यकाल में गांव, गरीब, किसान, मजदूर की चिंता करते हुए उनके लिए जनोन्मुखी नीतियां बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन किया है।

चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत मिली है और प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली है। कांग्रेस शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू एवं पिछड़ा राज्य कहलाता था, मगर भाजपा के शासनकाल में मध्यप्रदेश तेजी से विकास करने वाले राज्यों की श्रेणी में शुमार हो गया है।

कार्यक्रम में वरिष्ठजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर मंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Continue Reading

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending