Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र के गांव-गांव में बनेंगी नर्मदा सेवा समितियां

Published

on

Loading

मप्र के गांव-गांव में बनेंगी नर्मदा सेवा समितियां

भोपाल | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 12 दिसंबर से अमरकंटक से शुरू की जाने वाली ‘नमामि देवी नर्मदे’ यात्रा के लिए जिला, विकासखंड और गांव स्तर पर नर्मदा सेवा समितियां बनाई जाएगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा प्रभारियों की बैठक में गुरुवार को दिए।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण, स्वच्छता और उसके दोनों किनारों पर पौधरोपण करने के मकसद से 12 दिसंबर को अमरकंटक से यह यात्रा शुरू हो रही है, जिसका समापन पांच मई, 2017 को होगा।

यात्रा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने यहां यात्रा प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यात्रा की रूपरेखा और कार्य-योजना प्रस्तुत की। चौहान ने नर्मदा नदी के क्षेत्र वाले जिला, विकासखंड और गांव स्तर पर नर्मदा सेवा समितियां बनाने के साथ इन समितियों में सेवाभावी लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश को जीवन देने वाली नर्मदा नदी का संरक्षण करना, उसकी सफाई करना और नर्मदा को जीवन देने वाले वृक्षों के लिए पौधरोपण करना है। इस यात्रा से जहां पौधरोपण के जरिये वनों की कमी से नर्मदा नदी के जल पर पड़े प्रभाव को कम किया जाएगा, वहीं किसानों को फलदार पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के किनारों पर घाटों की सफाई की जाएगी। लोगों को नदी संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा और नशामुक्ति के लिए संकल्प दिलाया जाएगा। चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग और हर सदस्य को इस यात्रा से जोड़ा जाएगा। यात्रा को आनंदमयी बनाते हुए उत्साहपूर्वक भागीदारी करने के लिए भजन मंडलियों को शामिल किया जाएगा। नर्मदा नदी को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। यात्रा के हर दिन यात्री कम से कम पांच पौधों का रोपण करेंगे और इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।

यह यात्रा लगभग 3344 किलोमीटर लंबी होगी, जो 138 दिन तक चलेगी। यात्रा में पड़ने वाले 1909 किलोमीटर आबादी क्षेत्र में पैदल यात्रा तथा शेष निर्जन क्षेत्र में वाहन यात्रा होगी। यह यात्रा नर्मदा के दोनों तट पर संपन्न होगी। इसमें दक्षिणी तट की 1,113 किलोमीटर और उत्तरीय तट की 796 किलोमीटर यात्रा शामिल हैं। बैठक में तय किया गया यात्रा एक दिन में 15 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। रात्रि विश्राम वाले स्थलों पर नर्मदा की आरती होगी और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending