Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मनाएं बिना धूम-धड़ाके वाली दिवाली

Published

on

Loading

नई दिल्ली| कान के पर्दे हिलाकर रख देने वाली आतिशबाजी हम इंसानों के लिए दिवाली का जश्न हो सकती है, लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए तो यह बस जी का जंजाल होती है। पशु चिकित्सकों और पशु अधिकार कार्यकर्ता कहते हैं कि दिवाली पर आतिशबाजी करने से पहले एक बार पालतू एवं बेघर पशुओं के बारे में जरूर सोचें।

दिवाली पर पटाखों के बेतहाशा शोर और उनसे होने वाले प्रदूषण की वजह से उन परिवारों को काफी मुश्किल होती है, जिनके घर में पालतू पशु भी हैं। पटाखों के तेज शोर से पालतू पशु डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं।

एक औसत मानव कान 20 से 20,000 हट्र्ज तक की आवाजें सुन सकता है, लेकिन पशु मनुष्यों से करीब दोगुनी ज्यादा आवाजें सुन सकते हैं। ऐसे में आप कल्पना कर सकते हैं कि पटाखों की आवाज उन्हें करीब करीब बहरा बना सकती है।

पशु चिकित्सक अजय सूद ने आईएएनएस को बताया, “पालतू और बेघर जानवर आपकी दया के मोहताज हैं, इसलिए कृपया करके तेज आवाज वाले पटाखे न चलाएं।”

उन्होंने कहा, “बच्चों को पशुओं की पूंछ पर पटाखे बांधकर मजे नहीं लेने चाहिए..पालतू पशुओं को घर के अंदर रखें। उन्हें बाहर अकेले न छोड़ें। आप आतिशबाजी की आवाज को उनसे दूर रखने के क्रम में टेलीविजन या रेडियो की आवाज बढ़ा सकते हैं, क्योंकि वे इस आवाज से परिचित होते हैं। इससे उन्हें दिवाली के जश्न के दौरान शांत रखने में मदद मिलेगी।”

दिवाली की आतिशबाजी में बेघर पशु सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। वे कहीं जाकर दुबक जाते हैं और त्योहारी सीजन की आतिशबाजी रुकने के बाद ही सामने आते हैं।

पालतू पशुओं के स्टोर ‘वाट्सपप’ की मालकिन स्वाती टंडन ने आईएएनएस को बताया, “लोगों को थोड़ा ध्यान देना चाहिए और ज्यादा शोर करने वाले पटाखों से बचना चाहिए। दिवाली में होने वाली आतिशबाजी से डरे बेघर कुत्ते, बिल्लियां खाने तक की तलाश नहीं कर पाते और आतिशबाजी की वजह से चोटिल हो जाते हैं, क्योंकि वे यूं ही इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्हें देखने वाला कोई नहीं होता।”

थोड़ा-सा ध्यान देकर उन बेघर पशुओं की मदद की जा सकती है।

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स (पेटा), इंडिया के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा, “आतिशबाजी के दौरान कई जानवर तेज धूम-धड़ाके से सहम जाते हैं और घरों से भाग जाते हैं। उनमें से कुछ खुशनसीबों को पशु आवासों में जगह मिल जाती है और बाद में उन्हें उनके मालिक आकर ले जाते हैं, लेकिन कुछ कभी नहीं मिलते और कुछ को गंभीर चोटें आती हैं या वे पटाखों से बचने की कोशिश में मारे जाते हैं।”

पटाखों के शोर से पशुओं को होने वाले नुकसान के प्रति सतर्क करने के लिए नामचीन हस्तियां भी रैलियां निकाल रही हैं।

अभिनेत्री नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नाडीज ने अपने प्रशंसकों से पालतू पशुओं की खातिर पटाखे चलाने से बचने को कहा है, वहीं पशु प्रेमी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लोगों से बिना शोर शराबे और आतिशबाजी के दिवाली मनाने का आग्रह किया है। अनुष्का के कुत्ते का नाम ड्यूड है।

 

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending