Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भूकंप : 4 मंत्रियों पर राहत कार्य की जिम्मेदारी

Published

on

नई-दिल्ली,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,भूकंप,केंद्रीय-मंत्री-मुख्तार-अब्बास-नकवी,पीएमओ,भाजपा

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में भूकंप से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यो के समन्वय की जिम्मेदारी चार केंद्रीय मंत्रियों को सौंपी है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के झटके बिहार उत्तर भारत में भी लगे थे। इस जलजले के कारण बिहार में 57 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा, “केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह और जे.पी. नड्डा बिहार जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे, साथ ही राहत कार्यो को समन्वित करेंगे।” संसदीय मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार राज्य का दौरा करेंगे। नकवी ने कहा, “इन चार मंत्रियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यो के समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नकवी ने कहा कि धर्मेद्र प्रधान पहले से बिहार में हैं। वह वहां पर भूकंप प्रभावित नेपाल से लौटने वालों और भारत की ओर से नेपाल को राहत सामग्री भेजे जाने की प्रक्रिया पर निगरानी रखे हुए हैं। नेपाल में आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.9 मापी गई है। इस भीषण आपदा के कारण नेपाल में अभी तक 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के झटके भारत के कुछ हिस्सों में भी लगे थे।

भारत में भूकंप के कारण 72 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौत के मामले बिहार में सामने आए हैं। यहां पर भूकंप से 57 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ भूकंप के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने साथ ही बताया, “पेशे से चिकित्सक केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने नेपाल में भूकंप पीड़ितों में मधुमेह रोगियों को मुफ्त इंसुलिन भेजने की व्यवस्था की है।”

नेशनल

एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में किसी दल ने डाका डाला तो वो कांग्रेस है: अमित शाह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ फैलाकर जनता के बीच में भ्रांति फैलाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की समर्थक और हमेशा इसके संरक्षण के लिए भूमिका निभाएगी। ये बात नरेंद्र मोदी ने भी कई बार बोला है। एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में किसी दल ने डाका डाला है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस नेता हमारे 400 सीटों के लक्ष्य के बारे में यह कहकर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा की संविधान बदलने की योजना है, यह सरासर झूठ है। भाजपा को दो आम चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन हमने कभी इस तरह की चीजें करने की कोशिश नहीं की।”

गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के नेता इतने हताश हैं कि उन्होंने मेरे भाषण का फर्जी वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर फैलाने की कोशिश की। कांग्रेस के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े नेता इस छेड़छाड़ किए गए वीडियो को फॉरवर्ड करते पाए गए।” केंद्रीय गृह मंत्री के मुताबिक, उनके भाषण का मूल वीडियो उपलब्ध है और इससे कांग्रेस पार्टी का ‘झूठ’ सामने आ गया है। उन्होंने कहा, ” इस मामले में कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस की कमान संभाली हैं राजनीति का स्तर नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं। इसका चरम लोकसभा में चर्चा ना होने देना, राज्यसभा में बहिष्कार करा देना, शोर-शराबे करना और झूठ बोलकर प्रजा में भ्रांति फैलाने के काम उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कर रही है।

 

Continue Reading

Trending