Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के पास प्रचुर युद्ध सामग्री : पाकिस्तान

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान का मानना है कि भारत के पास प्रचुर युद्ध सामग्री है। उनका आकलन है कि भारत के पास 2,000 से भी ज्यादा हथियार बनाने के लिए पर्याप्त विस्फोटक सामग्री है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया में जारी खबरों से मिली।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार, द नेशनल कमांड अथॉरिटी (एनसीए) ने बुधवार को कहा कि भारत की बढ़ती परमाणु ताकत और विवादित मुद्दों को सुलझाने की मशीनरी का अभाव क्षेत्र में सामरिक स्थितरता को बिगाड़ सकती है और यह स्थिति पाकिस्तान को ‘पूर्ण स्पेक्ट्रम निवारण क्षमता’ अपनाने के लिए मजबूर कर सकती है।

इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा कि देश के लिए नीति निर्माण करने वाली शीर्ष संस्था के रणनीतिक कार्यक्रम की क्षेत्रीय सुरक्षा के माहौल को लेकर हुई बैठक में समीक्षा की गई और पड़ोस में सामरिक एवं पारंपरिक क्षमता के तेजी से घट रहे घटनाक्रमों से अवगत कराया गया। मीडिया में आई खबर के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय आकलन से अलग पाकिस्तान का मानना है कि भारत के पास रिएक्टर एवं ग्रेड प्लूटोनियम सहित पर्याप्त युद्ध सामग्री है, जिनसे 2,000 हथियार बनाए जा सकते हैं।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटिजिक स्टडीज ने कहा, “नई दिल्ली का प्लूटोनियम भंडार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के आकलन के अनुसार, 2013 के अंत तक भारत ने पर्याप्त हथियार और रिएक्टर-ग्रेस प्लूटोनियम का उत्पादन कर लिया था।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इशाक दार, गृह मंत्री चौधरी निसार, विदेशी मामलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल रशद महमूद सहित तीन सेवाओं के प्रमुख एवं सामरिक योजना विभाग के महानिदेशक शामिल हुए।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending