Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बुनकरों के उत्थान के लिए साथ आए एफडीसीआई, वस्त्र मंत्रालय

Published

on

बुनकरों

Loading

बुनकरोंनई दिल्ली| फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने हथकरघा बुनकरों के कौशल का विकास करके उनके स्वदेशी शिल्प को और बेहतर बनाने के लिए ‘हथकरघा विकास आयुक्त’ (डीसी) के साथ हाथ मिलाया है। स्मृति ईरानी के वस्त्र मंत्रालय ने सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हथकरघा उद्योग के पुनरुद्धार के लिए एक रणनीति की घोषणा की है।

‘हथकरघा विकास आयुक्त’ आलोक कुमार और एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए, जिसके तहत देशभर में चुने हुए बुनकर सेवा केंद्रों पर डिजाइनरों की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

वारणासी में आयोजित इस कार्यक्रम में एफडीसीआई डिजाइनर्स राजेश प्रताप सिंह, अंजू मोदी, रीना ढाका, राहुल मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, सामंत चौहान और श्रुति संचेती भी मौजूद थे।

उन्हें देश के चुने हुए हिस्सों में बुनकर सेवा केंद्रों/हथकरघा समूह आवंटित किए गए। सभी डिजाइनर्स देशभर के विभिन्न बुनकर सेवा केंद्रों में डिजाइन विकास में पेशवर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बुनकरों को उद्यमी बनाने के दीर्घकालिक उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह रणनीति तैयार की गई है।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending