Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजद विधायकों ने नहीं चलने दी विधानसभा

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| उड़ीसा में सिंचाई की एक विवादास्पद परियोजना को लेकर सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के विधायकों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्य विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई। विधायकों का कहना है कि इससे राज्य के कई गांव डूब जाएंगे। जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, बीजद के विधायक हाथों में बैनर लिए सदन में पहुंचे। उन्होंने आंध्र प्रदेश में पोलोवरम परियोजना को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी देने के विरोध में नारेबाजी की।

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न् तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। ओडिशा सरकार को डर है कि कहीं इस परियोजना से राज्य के मलकानगिरि जिले के कई क्षेत्र डूब न जाएं। बीजद के विधायकों ने चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को केंद्र की ओर से सहायता देने में देरी करने का आरोप भी लगाया।

बीजद के प्रवक्ता समीर दास ने संवाददाताओं से कहा, “चूंकि आज से संसद का सत्र शुरू हो रहा है, हमने केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस मुद्दे को उठाया है। हमारा उद्देश्य सदन की कार्यवाही को बाधित करना नहीं है।” वहीं, विपक्ष का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी ने विधानसभा की कार्यवाही में यह बाधा चिट-फंड घोटाले पर चर्चा कराने से बचने के लिए डाली। सदन में विपक्षा के नेता नरसिंह मिश्रा ने कहा, “बीजद ने सदन की कार्यवाही बाधित कर इतिहास रचा है।”

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending