Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला

Published

on

बालकोनगर,औद्योगिक-विकास,भारत-एल्यूमिनियम-कंपनी-लिमिटेड,एनटीपीसी,पावरग्रीड-कॉरपोरेशन-ऑफ-इंडिया,नई-दिल्ली

Loading

बालकोनगर | पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की ओर से वर्ष 2014 का ‘राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

नई दिल्ली के खेलगांव स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 1 अप्रैल को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर भजन गायक संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास थे। बालको के कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक आशीष दिलवारिया और कंपनी संवाद सहायक प्रबंधक विजय वाजपेयी ने संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास तथा प्रसिद्ध दैनिक ‘इंडियन पंच’ के दिल्ली प्रमुख व आयोजन के संयोजक योगेश भट्ट के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। मंच पर मीडिया प्रेस क्लब के महासचिव मोहम्मद जोशी मौजूद थे।

मीडिया प्रेस क्लब की ओर से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र में औद्योगिक उत्कृष्टता, पारदर्शी कार्यशैली तथा मीडिया के साथ बेहतरीन समन्वयन का विशेष उल्लेख किया गया है। समारोह में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में 40 पुरस्कार प्रदान किए गए। एनटीपीसी, पावरग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारतीय रेलवे, दिल्ली पुलिस, हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईडीबीआई, राष्ट्रीय आवास बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मोनेट इस्पात, इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर्स, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑगेर्नाइजेशन आदि प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद थे। इस अवसर पर संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास के भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे। संत महाराज ने पुरस्कृत नागरिकों और संस्थाओं को उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending