Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फीफा भ्रष्टाचार : आरोपी पिता-पुत्र का अमेरिका प्रत्यर्पण से इनकार

Published

on

Loading

ब्यूनस आयर्स| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा पर लगे भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों में शामिल अर्जेटीना के पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपने अमेरिकी प्रत्यर्पण को चुनौती दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ह्यूगो जिनकिस और उनके बेटे मारियानो ने बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान अपने प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया।

खेल प्रबंधन कंपनी ‘फुल प्ले ग्रुप’ के मालिक इन पिता-पुत्र पर मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए फीफा के शीर्ष अधिकारियों को 15 करोड़ डॉलर का रिश्वत देने के आरोप है और उन्हें उनके घर में नजरबंद रखा गया है।

अर्जेटीना की सरकारी समाचार एजेंसी टेलम के अनुसार, अब अर्जेटीनी न्याय प्रणाली को यह फैसला लेना है कि दोनों आरोपी पिता-पुत्र पर अमेरिकी अदालत में मुकदमा चलाया जाए या नहीं।

दोनों कारोबारी पिता-पुत्र छिपे हुए थे और फीफा भ्रष्टाचारों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच शुरू होने के बाद 18 जून को उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले किया।

 

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending