Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुंबई होर्डिंग हादसे का आरोपी उदयपुर के होटल से गिरफ्तार, लाया गया मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई पुलिस ने 13 मई को घाटकोपर में दुर्घटनाग्रस्त हुए होर्डिंग वाली कंपनी के मालिक भावेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई की क्राइम ब्रांच ने उदयपुर में अपने गुप्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुंबई में हादसे के बाद भावेश उदयपुर के एक होटल में आकर छिपा था। भावेश को मुंबई क्राइम ब्रांच पूरे देश में ढूंढ रही थी आखिरकार वह उदयपुर में एक होटल मे छिपा हुआ मिला। मुंबई में हुए खौफनाक हादसे के चार दिन बाद यह बहुत इस मामले में ये गिरफ्तारी हुई है।

होर्डिंग दुर्घटना मामले के अलावा, भिंडे शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई अन्य मामलों का सामना कर रहा है। वह राजनीति से जुड़े होने का दावा भी करता है। भिंडे को शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि नागरिक टीमों ने अब तक 71 वाहनों के अवशेष बरामद किए हैं, जिनमें दो ट्रक, 31 चारपहिया वाहन, 8 ऑटोरिक्शा और 30 दोपहिया वाहन शामिल हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जैश के आतंकी का ऑडियो आया सामने

Published

on

Loading

अयोध्या। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में कहा गया है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं। राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है।

ऑडियो में आमिर नाम के आतंकी को कहते सुना जा सकता है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। जैश के आतंकी ने कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।

सरकार द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश भी जारी किये गए हैं। पहले भी मिली है धमकी बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर को कोई धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो-तीन बार अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की धमकी दी जा चुकी है। पिछले साल भी आतंकियों ने धमकी दी थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये धमकी फर्जी है।

 

Continue Reading

Trending