Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुरवइया ने आयोजित किया होली मिलन

Published

on

प्रदेश सरकार, राम गोविन्द चौधरी, अम्बिका चौधरी, विधायक, आराधना मिश्रा, त्रिभुवन राम, एमएलसी,

Loading

लखनऊ|लोक कला, संस्‍कृति व सभ्‍यता को समर्पित संस्‍था पुरवइया द्वारा देवा रोड लखनऊ में पुरवइया होली मिलन एंव सांस्‍‍कृतिक संध्‍या आयोजित की गई| सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में लोकगीतों लोकनृत्‍यों की प्रस्‍तुतियां रखी गयी| कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम अध्‍यक्ष शिवजी महराज प्रधाप पुजारी एंव मुख्‍य श्रृंगारिया मां विन्‍ध्‍यवासिनी मन्दिर, विन्‍ध्‍याचल, मिर्जापुर द्वारा किया गया| कार्यक्रम का संचालन पुरवइया अध्‍यक्ष अंजनी कुमार उपाध्‍याय ने किया|

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में पुरवइया गीतों की बयार झूम-झूम कर बही जिस पर उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्‍ध होकर तालियां बजाते रहे| लोकगायक परमहंस चौरसिया, चन्‍द्रेश पाण्‍डेय, अकरम अंजाना, एसपी चौहान, प्रिंस सिंह, अखिलेश तिवारी, लोकगायिका जया शुक्‍ला, आयुषी पाण्‍डेय, मीना मिश्रा, शशिलेखा सिंह, आदि ने अपनी प्रस्‍तुतियां रखीं| अनुकृति कलाकार रजनीश त्रिवेदी व राजेन्‍द्र विश्‍वकर्मा ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया| फूलों की होली कार्यक्र में राघवेन्‍द्र सिंह विकास अवस्‍थी ने शानदार प्रस्‍तुति रखी|

कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से उपस्थित गणमान्‍य अतिथियों में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राम गोविन्‍द चौधरी, अम्बिका चौधरी, विधायक आराधना मिश्रा, विधायक त्रिभुवन राम, एमएलसी यशवन्‍त सिंह, सेवानिवृत्‍त आईएएस एन एन उपाध्‍याय, पीसीएस दिनेश चन्‍द्र दूबे, इंजीनियर कृष्‍ण कुमार, इंजीनियर अतर सिंह, सुशील दूबे, वरिष्‍ठ पत्रकार योगेश मिश्रा, जूही सिंह आदि उपस्थित रहे|

संस्‍था द्वारा आयोजित होली मिलन के इस कार्यक्रम में पुरवइया के अध्‍यक्ष अंजनी कुमार उपाध्‍याय, महासचिव ओम प्रकाश वर्मा, सचिव रमाशंकर श्रीवास्‍तव, उपाध्‍यक्ष उषा शुक्‍ला, उपाध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र गिरी, सांस्‍कृतिक सचिव परमहंस चौरसिया, जया शुक्‍ला, व कोषाध्‍यक्ष नितिन मिश्रा मोनू समेत संस्‍था के कार्यकारिणी सदस्‍य अशोक मिश्र, बृजराज यादव, चन्‍द्र प्रकाश त्रिपाठी, चन्‍द्र प्रकाश वर्मा, दिव्‍या पाण्‍डेय, आशीष कुमार श्रीवास्‍तव, जयशंकर प्रसाद शुक्‍ला, रुपचन्‍द्र यादव, रश्मि चतुर्वेदी, संजोली पाण्‍डेय, राजेश सिंह राजू, अभिनव श्रीवास्‍तव, व अनुराग श्रीवास्‍तव आदि उपस्थित रहे|

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending