Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल कैदी स्थानांतरित

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| बलूचिस्तान सरकार ने जेल पर हमले की आशंका के कारण 24 हाईप्रोफाइल कैदियों को क्वे टा जिला कारागार से मैच केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया है। कैदियों को स्थानांतरित करने का निर्णय बलूचिस्तान के गृह एवं कबायली मामलों के विभाग की एक बैठक में लिया गया। डॉन ऑनलाइन की रपट के अनुसार, गृह और कारागार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया, जहां प्रांत की जेलों पर संभावित हमलों पर चर्चा की गई। क्वे टा जिला कारागार के अधीक्षक मुहम्मद आसिफ बट ने संवाददाताओं से कहा कि सभी हाईप्रोफाइल कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मैच केंद्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कैदियों के स्थानांतरण के दौरान किसी गड़बड़ी से बचने के लिए जेल के चारों ओर फंट्रियर कॉर्प्स, बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी, पुलिस और रैपिड रेस्पांस फोर्स के जवान तैनात थे। बट ने कहा, “सभी कैदियों को मृत्युदंड सुनाया जा चुका है।” यहां 97 कैदी ऐसे हैं, जिन्हें मृत्युदंड सुनाया गया है। इनमें से 14 कैदियों ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन के समक्ष दया याचिकाएं दायर की हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “कुछ दिनों में इन कैदियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।” बलूचिस्तान की 11 जेलों में 3,000 से अधिक कैदी हैं। जेल विभाग के सूत्रों के अनुसार, चार जेलों -क्वे टा जिला कारागार, खुजदार, गजनी और मैच- को संवेदनशील घोषित किया जा चुका है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending