Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पाकिस्तान नहीं माना तो बातचीत नहीं : सुषमा स्वराज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच 23-24 अगस्त को होने वाली बातचीत से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान किसी भी हाल में हुर्रियत को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर बात करना चाहे तभी उनका स्वागत है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के पास जवाब देने के लिए सिर्फ आज की रात है।

सुषमा ने कहा कि बातचीत से पहले हम कोई शर्त नहीं लगा रहे। उन्होंने कहा कि ऊफा के ऐजेंडे पर ही बात होगी। सुषमा ने कहा, “ऊफा की भावना को ध्यान में रखते हुए बातचीत में हुर्रियत को तीसरा पक्ष मत बनाइए, और बातचीत के विषय को आतंकवाद के अलावा विस्तार मत दीजिए।” विदेश मंत्री ने कहा, “आइए और आतंकवाद पर बातचीत कीजिए, आपका स्वागत है।”

पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध डोडियर सौंपे जाने ते सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि वह डोजियर देंगे तो हम सुबूत के रूप में जिंदा आतंकी सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर बात करना चाहे तभी उनका स्वागत है। सुषमा ने कहा, ‘शिमला समझौते की स्पिरिट को समझना होगा। वार्ता होगी तो केवल दो देशों के बीच। कोई भी तीसरी पार्टी (हुर्रियत) बीच में नहीं आएगी।

नेशनल

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, कहा- 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 77 साल का हो गया हूं। 82 की उम्र में कौन चुनाव लड़ेगा। इसलिए नए लोगों को मौक़ा देना चाहिए।

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चचौरा में मतदान केंद्र संख्या 24 पर मशीन कहती है कि 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है। भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं और भगवान राम के बैनर और पोस्टर के साथ हैं। कांग्रेस नेता पंकज यादव पुलिस स्टेशन में हैं, लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश की 9 सीट पर वोटिंग हो रही है। इन्हीं में एक सीट राजगढ़ भी है जो दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है।

Continue Reading

Trending