Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नेताजी के परिवार की जासूसी गलत नहीं : अजीत जोगी

Published

on

रायपुर,छत्तीसगढ़,मुख्यमंत्री-अजीत-जोगी,नेताजी-सुभाषचंद्र-बोस

Loading

रायपुर | छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिवार की जासूसी के मामले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि जासूसी करना गलत नहीं है, जिन लोगों ने कभी शासन नहीं चलाया है, वही इस पर सवाल उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में आईबी और राज्य में एसआईबी का काम राष्ट्र और राज्य हित में जानकारी एकत्र करना है। इसमें जो भी आवश्यक जानकारी होती है, उसे एकत्र किया जाता है। नेताओं और बड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। अगर नेताजी की जासूसी हो रही थी तो इसका मतलब यह नहीं कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू नेताजी से डरते थे।

जोगी ने कहा कि अपने लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखना राष्ट्रहित का काम है। अमेरिका में वॉटरगेट कांड हुआ था, इसका यह मतलब नहीं है कि वहां के राष्ट्रपति अपनी जासूसी करा रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस मामले को लेकर बेवजह हो-हल्ला मचा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके अंतरंग मित्रों पर भी जरूर नजर रखी जा रही होगी। यह शासन-तंत्र की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। यह मुद्दा उठाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के निधन के बारे में पहली जांच ब्रिटिश सरकार ने कराई थी। लार्ड माउंटबेटन ने आजाद हिंद फौज के एक वरिष्ठ जनरल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। आखिरी कमेटी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बनाई थी। इसमें भी मुखर्जी कमेटी ने सिर्फ इतना कहा था कि विमान हादसा नहीं हुआ था। उस कमेटी ने यह कभी नहीं कहा कि सुभाषचंद्र बोस का निधन नहीं हुआ है। जोगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को हर बीस साल में खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करना चाहिए। अमेरिका में इस तरह की व्यवस्था है। वहां खुफिया जानकारियों को सार्वजनिक किया गया। जब तक खुफिया जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, तब तक सही इतिहास कैसे लिखा जाएगा?

 

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending