Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली मेट्रो राजीव चौक को आज (बुधवार) रात नौ बजे बंद के आदेश

Published

on

Loading

 

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली पुलिस की सलाह पर आज (बुधवार) रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश या निकासी नहीं होगी। हालांकि, स्टेशन पर लाइन दो और लाइन तीन के लिए नौ बजे के बाद भी गाड़ी बदलने की सुविधा जारी रहेगी।”

कार्यदिवस पर राजीव चौक से करीब पांच लाख लोग मेट्रो का सफर करते हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त एम.के. मीना ने बताया, “हमने कनॉट प्लेस इलाके में ज्यादा भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो से आज रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बंद करने की गुजारिश की है।”

उन्होंने कहा, “हमने उनसे नई दिल्ली के अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी नजर रखने को कहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनसे अन्य स्टेशनों को भी बंद करने के लिए कहेंगे।”

गुप्तचर ब्यूरो द्वारा मेट्रो शहरों में आतंकवादी हमलों की आशंका जताए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली के विभिन्न बाजारों और जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending