Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दलाई लामा से मिलीं क्रिस जेनर

Published

on

लॉस एंजेलिस, रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर,अभिनेत्री मेलेनी ग्रिफिथ,आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा,तस्वीर को साझा

Loading

लॉस एंजेलिस | रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर और अभिनेत्री मेलेनी ग्रिफिथ ने तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, रविवार को कैलिफोर्निया में दलाई लामा के 80वें जन्मदिन के जश्न में क्रिस और मेलेनी को भी आमंत्रित किया गया था।

क्रिस ने इंस्टाग्राम पर मेलेनी (57) के साथ अपने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मेलेनी के साथ एक शानदार सुबह। दलाई लामा से मुलाकात की।” क्रिस ने दलाई लामा की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “इस सुबह दलाई लामा के साथ बैठकर चर्चा करना बहुत ही सम्मानजनक रहा।” हालांकि जेनर (59) का परिवार सेल्फी लेने के लिए चर्चित रहा है, लेकिन इस अवसर पर उन्होंने दलाई लामा से सेल्फी के लिए किसी तरह का आग्रह नहीं किया, बल्कि उन्होंने तब तस्वीर तब ली, जब दलाई लामा पीछे मुड़ चुके थे। जेनर ने ऐसी ही एक तस्वीर साझा करते हुए यह भी लिखा कि दलाई लामा से मिलने को लेकर मेलेनी बेहद उत्साहित थीं।

अन्तर्राष्ट्रीय

कुवैत के मंगाफ शहर में इमारत में आग से 43 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर भारतीय

Published

on

Loading

कुवैत सिटी। कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार सुबह एक इमारत में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अधिकतर भारतीय हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी। इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं।

इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 30 लोग घायल हैं। मेजर जनरल रशीद हमद ने कहा कि घटना की सूचना स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे अधिकारियों को दी गई, इसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग एक फ्लैट के किचन से शुरू हुई और पूरी इमारत में फैल गई। जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे। मरने वाले दस भारतीय नागरिकों में से भी पांच केरल के थे। कुवैत के उप प्रधान मंत्री फहद यूसुफ अल सबा ने घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर ने स्टेट टीवी को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें मजदूरों के क्वार्टर बने हैं। हादसे के समय भी वहां बड़ी संख्या में श्रमिक यहां मौजूद थे। दर्जनों लोगों को बचा लिया गया लेकिन दुर्भाग्य से आग से निकलने वाले धुएं के कारण कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। कुवैती स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आग के कारण लगभग 43 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उधर इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुवैत शहर में आग की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। कथित तौर पर 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पीड़ितों में से अधिकांश भारतीय बताए जा रहे हैं।’

Continue Reading

Trending