Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

त्रिनिदाद : फीफा के पूर्व अधिकारी को जेल भेजा गया

Published

on

सैन जुआन (त्रिनिदाद),फुटबाल,विश्व नियामक संस्था फीफा,पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर,भ्रष्टाचार,काइलिन देवसिंह

Loading

 

सैन जुआन (त्रिनिदाद) | फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर को अमेरिका द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद से त्रिनिदाद एवंट टोबैगो में हिरासत में रखा गया है। त्रिनिदाद के अटॉर्नी जनरल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, काइलिन देवसिंह ने गुरुवार को बताया कि वार्नर को त्रिनिदाद के अधिकारियों ने अमेरिकी से मिले अनुरोध पर गिरफ्तार किया, लेकिन ‘अमेरिका से अब तक वार्नर के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह नहीं किया गया है’।

फीफा की कार्यकारी समिति के पूर्व सदस्य वार्नर को 2.5 त्रिनिदाद डॉलर का जमानत राशि जमा न कराने के कारण हिरासत में ही रखा गया है। देवसिंह ने कहा कि यदि अमेरिकी अधिकारी 60 दिन के भीतर प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आवेदन नहीं करते हैं तो ‘वार्नर अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करने का आवेदन कर सकते हैं’। वार्नर के खिलाफ मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को की जाएगी।

72 वर्षीय कारोबारी एवं राजनीतिक वार्नर ने बुधवार को गिरफ्तार किए जाने के ठीक बाद खुद को निर्दोष बताया है। गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने वार्नर सहित फुटबाल जगत से जुड़े कुल 14 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending