Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जीवन के आखिरी वर्षो में बेहद शांत हो गए थे देवेन : शर्मिला

Published

on

Loading

मुंबई| प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का कहना है कि दिवंगत अभिनेता देवेन वर्मा फिल्म जगत में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से थे। शर्मिला ने कहा कि देवेन के साथ उनके काफी अच्छे संबंध थे और दोनों काफी बातें करते थे, लेकिन अपनी जीवन के आखिरी वर्षो में देवेन बेहद शांत हो गए थे। देवेन का दो दिसंबर को पुणे स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्होंने कहा, “यदि मुझसे पूछा जाए कि बीते समय में फिल्म जगत में मेरे सबसे अच्छे दोस्त कौन थे, तो कहूंगी, यश चोपड़ा, ठाकुर लुल्ला, तनूजा, शशि कपूर, गुलजार साहब और देवेन।”Sharmila Tagore

शर्मिला ने कहा, “देवेन बहुत मजाकिया थे। मुझे याद है कि वह मुझे बहुत हंसाया करते थे। उनके साथ आउटडोर शूटिंग पर जाना काफी मजेदार होता था। देवेन ने मेरी फिल्म ‘बेशरम’ का निर्देशन किया था, फिल्म के नायक अमिताभ थे। देवेन और मैं कई फिल्मों में सह-कलाकार भी रहे, जिनमें ‘देवर’ और ‘अनुपमा’ प्रमुख हैं।” शर्मिला ने कहा, “देवेन जब निर्देशक होते थे, तब भी सेट पर हंसी-मजाक करते रहे थे और उनके निर्देशन में काम करना ऊबाउ नहीं होता था।” शर्मिला ने बताया कि पुणे में बसने के बाद देवेन बेहद शांत और चुप से हो गए थे।

उन्होंने कहा, “जब देवेन पुणे जाकर बस गए, उसके बाद भी मैं फोन पर उनसे बात करती थी। वह काफी बदल गए थे, वह पहले से शांत हो गए थे। मैं उन्हें हमेशा एक मजाकिया और हंसमुख इंसान के रूप में याद करूंगी। मुझे लगता है कि जीवन के अंतिम वर्षो में वह ज्यादा ही शांत और चुप हो गए थे।” शर्मिला कहती हैं, “देवेन बाद में फिल्म जगत और सिनेमा से दूर होते गए थे। आपको यह समझना पड़ता है कि काम के अलावा भी जिंदगी होती है, जीवन में काफी कुछ करने को होता है। मुझे अफसोस है कि देवेन अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन मैं हमेशा उन्हें अपने पसंदीदा शख्सियत और एक अच्छे दोस्त के रूप में याद करूंगी।”

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending