Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्‍मू–कश्‍मीर के कॉम्‍़प्लेक्स में आतंकवादी हमला, सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी

Published

on

जम्‍मू–कश्‍मीर, कॉम्‍़प्लेक्स, आतंकवादी, हमला, घेराबंदी

Loading

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकवादी हमले की खबर है। इस बार हमला बिजबेहाड़ा में स्थित एसआईसीओपी कॉम्‍़प्लेक्स में हुआ है। इस कॉम्‍़प्लेक्स में सीआरपीएफ और सेना के जवान तैनात किए गए थे।

जम्‍मू–कश्‍मीर, कॉम्‍़प्लेक्स, आतंकवादी, हमला, घेराबंदी

हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे कॉम्प्लेक्स को चारों से घेर लिया है और ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह सीआरपीएफ के शिविर के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। उन्होंने कहा कि यह शिविर पर हमला नहीं था, लेकिन गोली कहीं और से चलाई गई थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। परवाह नहीं कि कौन क्या टिप्पणी करता है। हमें पता है अपना काम कैसे करना है। कश्मीर में शांति चाहते हैं। सुनिश्चित किया जाए कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो। कश्मीर में पत्थरबाजों से निपट लेंगे। आतंकवादी महिलाओं को बच्चों का ढाल बना रहे हैं। दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी है।

इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग जिले के बाहरी इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। इसमें अचबल क्षेत्र के एक थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

आतंकवादियों ने पहले तो पुलिसकर्मियों को काबू किया फिर उनके चेहरे पर करीब से गोली चलाई और उनके हथियार लेकर भाग गए। पुलिसकर्मियों ने उनका बहादुरी से मुकाबला किया लेकिन वे आतंकवादियों के जाल को नहीं तोड़ पाए।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम उस वक्त हुई जब 2010 बैच के एक उप निरीक्षक फिरोज अहमद डार अनंतनाग में अपनी ड्यूटी पूरी कर अचबल में पुलिस थाना जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अहमद सहित सभी छह पुलिसकर्मी मौके पर ही शहीद हो गए, इलाके में तलाश अभियान के लिए सेना बुलाई गई है।

 लश्कर कमांडर जुनैद व निसार अहमद के शव मिले

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को साउथ कश्मीर के बिजबहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। मरने वाले आतंकवादियों के नाम लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू और निसार अहमद था। पुलिस ने आतंकियों से दो एके-47 और छह मैग्‍जीन बरामद की हैं।

लश्कर-ए-तैयबा ने ली हमले की जिम्मेदारी

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ऐसा लगता है कि वह अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहते था जिसमें उसका स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू मारा गया है। अरवानी मुठभेड़ स्थल पर घात लगाकर हुए हमले के स्थान से करीब 20 किमी दूर है। आतंकवादियों ने अनंतनाग के अच्छाबल में पुलिस पार्टी पर हमला किया। पुलिसकर्मियों पर हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

इससे पहले 28 मई को पुलिस दल पर एक बड़ा हमला हुआ था। इसमें पांच पुलिसकर्मी और बैंक के दो गार्ड शहीद हो गए थे। इस घटना पर जम्मू– कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने प्रतिक्रियायें दी। उमर ने मौजूदा संकट के लिए सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। माकपा नेता एमवाई तारिगामी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने भी इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

नेशनल

कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम आज थामेंगे शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन, एकनाथ शिंदे भी रह सकते मौजूद

Published

on

Loading

मुंबई। कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम आज शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होंगे। माना जा रहा था कि संजय निरुपम कांग्रेस छोड़ने के बाद मुम्बई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, संजय निरुपम शुक्रवार 3 मई की तारीख को दोपहर करीब 3 बजे शिवसेना में शामिल होंगे। जानकारी मिली है कि संजय निरुपम को पार्टी में शामिल करवाने के लिए खुद शिवसेना के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे। शिवसेना में शामिल होने वक्त संजय निरुपम सैकड़ों समर्थक भी उनके साथ होंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र स्थापना दिवस के मौके पर संजय निरुपम ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके शिवसेना में लौटने की संभावना बढ़ गई थी। दो मई संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिवसेना में शामिल होने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद संजय निरुपम ने एक वीडियो संदेश में कहा कि नमस्कार, आखिरकार फैसला हो गया है। तीन मई को दोपहर तीन बजे शिवसेना में प्रवेश का कार्यक्रम है। मैं तमाम समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश करूंगा।

संजय निरुपम ने अपील की है कि उनके समर्थक मंत्रालय के समाने बाल साहेब भवन पर उपस्थित रहें। मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को मिलने पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया था। पार्टी ने उन्हें साथ में ही सस्पेंड कर दिया था।

कांग्रेस से इस वजह से नाराज थे संजय निरुपम

शिवसेना उद्धव गुट ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से अमोल कीर्तिकर को मैदान में उतार दिया है जबकि इस सीट से खुद संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके बाद संजय निरुपम ने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सवालों के कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने कांग्रेस पर महाविकास अघाड़ी सरकार के समक्ष नतमस्तक होने का आरोप लगाया था। इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने संजय निरुपम को तत्काल प्रभाव से 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

Continue Reading

Trending