Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में तूफान मूजिगे से 7 की मौत

Published

on

Loading

गुआंग्झू दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में रविवार को तूफान मूजिगे के दस्तक देने के बाद से अब तक सात लोगों की मौत हो गई है और 223 घायल हो गए हैं।तूफान के बाद आए बवंडरों की वजह से जान-माल की हानि हुई है। एक अधिकारी के मुताबिक, झेजियांग शहर में मूजिगे के पहुंचने से आंधी और बारिश की वजह से दूरसंचार सेवा ठप्प हो गई। अधिकांश क्षेत्रों की बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।

गुआंग्झू प्रांत के फान्यू प्रशासन ने कहा कि रविवार दोपहर नानकन और शिकी में बवंडरों ने दस्तक दी, जिससे कई घर नष्ट हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई। अन्य 134 लोग भी घायल हो गए। स्थानीय सरकार ने कहा कि तूफान की चपेट में रविवार दोपहर फोशान के तीन जिले भी आ गए। यहां तीन लोगों की मौत हो गई और 89 घायल हो गए।

गुआंग्डोंग के प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी हैं। फान्यू में 90 प्रतिशत घरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
चीन की स्थानीय बिजली आपूर्तिकर्ता कंपनी चाइना साउदर्न पावर ग्रिड ने पड़ोसी क्षेत्रों से झेजियांग में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजलीकर्मियों को भेजा, लेकिन स्थानीय बिजली ग्रिड को हुए नुकसान की वजह से यहां बिजली आपूर्ति बहाल करने में समय लगेगा। गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के सार्वजनिक मामलों के विभाग ने कहा कि सोमवार दोपहर एक बजे तक तूफान मूजिगे से 14.4 लाख लोग प्रभावित हो गए। नानिंग में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending