Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

गौतम के लिए समय प्रबंधन मुश्किल

Published

on

मुंबई,टेलीविजन,रिएलिटी,बिग-बॉस-8,गौतम-गुलाटी,मार्केटिंग,परिवार,आनंद

Loading

मुंबई | टेलीविजन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ के विजेता गौतम गुलाटी अपनी इस उपलब्धि को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहते, इसलिए वह हर संभव तरीके से अपनी ताजातरीन लोकप्रियता को भुनाने की कोशिशों में लगे हैं।

लेकिन इन सब के लिए समय प्रबंधन कर पाना गौतम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। गौतम ने कहा, “समय प्रबंधन मेरे लिए अचानक से एक समस्या हो गई है। मैं कई सारे कार्यक्रमों, अपनी हर दिन की समयसारणी और व्यक्तिगत जीवन के बीच जूझ रहा हूं। मैं किसी को भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।” हालांकि अब गौतम के काम संभालने के लिए उनके पास एक मार्केटिंग टीम है, लेकिन तब भी गौतम की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। गौतम को वैसे अपनी व्यस्तता भरी जिंदगी से कोई शिकवा नहीं है। अब तक दो फिल्मों के साथ अनुबंध कर चुके गौतम ने कहा, “यह तो बहुत बढ़िया है, खुशनुमा है। ‘बिग बॉस’ के बाद मुझे पहचान मिली है और लोग मुझे पूछने लगे हैं। जब मैं फिल्म निर्माताओं से मिला तो मेरा रौब था। बड़े कलाकार भी मुझे अच्छे से मिलने लगे हैं, तो कुल मिलाकर मुझे कोई शिकायत नहीं है।”

गौतम को बस यही मलाल है कि शो में दोस्त बने लोगों से मिलने के लिए वह चाहकर भी वक्त नहीं निकाल पा रहे। उन्होंने कहा, “हम सब अपने-अपने कामों में व्यस्त हो गए हैं। मैं मुश्किल से हर दिन के काम पूरे कर पाता हूं। परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए चाहकर भी मुझे समय नहीं मिलता है। लेकिन हां जीवन के इस दौर का मैं आनंद उठा रहा हूं।”

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending