Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गुरुद्वारों में गूंजी ‘गुरुवाणी’, राष्ट्रपति व पीएम ने दी गुरुपर्व की बधाई

Published

on

Loading

guruparvचंडीगढ़/नई दिल्ली। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को गुरुपर्व के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारों में उमड़ पड़ी। विभिन्न धर्मो के हजारों लोग भी सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। गुरुद्वारा परिसर को रोशनी से सराबोर किया गया है। स्वर्ण मंदिर और क्षेत्र के अन्य गुरुद्वारों में ‘गुरुवाणी’ सुनाई दे रही है।

अमृतसर स्थित हरमंदर साहिब गुरुद्वारे को स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है और यह सिख धर्म के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक है। पंजाब में सभी गुरुद्वारों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

शहरों और गांवों के अन्य गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में लोग मत्था टेकने आ रहे हैं। अधिकतर गुरुद्वारों में लंगर की भी व्यवस्था की गई है। राज्य में 2,000 से अधिक श्रद्धालु (अधिकतर सिख) नानकाना साहिब में गुरुपर्व मनाने के लिए पाकिस्तान गए हैं। लाहौर से 100 किलोमीटर दूर नानकाना साहिब सिखों के पहले गुरु-गुरु नानक देव का जन्मस्थल है। उनका यहां 1469 में जन्म हुआ था।

पाकिस्तान दूतावास ने श्रद्धालुओं के यहां जाने के लिए लगभग 3,000 वीजा जारी किए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुपर्व के मौके पर लोगों को बधाई दी और उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए गुरु नानक की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आग्रह किया।

वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरु नानक जयंती के मौके पर देश को बधाई दी। उन्होंने दुखी लोगों के जीवन में खुशी लाने और मानवता की भलाई के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया। मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, देश और विदेश में मेरे साथी नागरिकों को गुरु नानक देवजी की जयंती पर शुभकामनाएं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुरु नानक देवजी का सार्वभौमिक दृष्टिकोण और मानवतावाद सभी लोगों के लिए प्रेरणा रही है। हम सभी गुरु नानक जी की शिक्षाओं का अनुसरण करें और एकता के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुपर्व के मौके पर देश को बधाई देते हुए लोगों से गुरु नानक की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं। गुरु नानक की शिक्षाओं से हमें समृद्ध एवं सामंजस्यपूर्ण समाज की स्थापना में मदद मिलती है।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending