Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कौशल उन्नयन कार्यक्रम से खुलेगी तरक्की की राह : राजनाथ

Published

on

रायपुर/सुकमा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह,लाइवलीहुड कॉलेज,हुनरमंद विद्यार्थियों,छत्तीसगढ़,विधायक कवासी लखमा, जिलाधिकारी नीरज कुमार बनसोड़

Loading

रायपुर/सुकमा । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लाइवलीहुड कॉलेज में अलग-अलग कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे रहे हुनरमंद विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने उनकी प्रतिभा को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राजनाथ सिंह रविवार को लाइवलीहुड कॉलेज पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों से मुखातिब हो कहा कि सरकार ने कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम, तरक्की की राह खोलने के लिए शुरू किया है। उन्होंने कॉलेज में संचालित अन्य कोर्स-कंप्यूटर कोर्स (पीजीडीसीए, डीसीए), औद्योगिक, सेनेटरी पेड निर्माण प्रशिक्षण, टेलीविजन-मोबाइल मरम्मत, ऑटोमोबाइल, प्लंबर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर, बांस कला प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों से भी मुलाकात की। इसके अलावा सुकमा स्थित स्वयं सहायता समूह उदय सीता माता को साढ़े 64 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद थे।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सुकमा के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में पहले लोक सेवा केंद्र का उद्घाटन भी किया। केंद्र का संचालन शुरू होने से जन्म प्रमाणपत्र, विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र आदि आसानी से प्राप्त किए जा सकेंगे। इससे पहले राजनाथ का स्वागत छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वन एवं विधि-विधायी मंत्री महेश गागड़ा, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, सांसद दिनेश कश्यप, विधायक कवासी लखमा, जिलाधिकारी नीरज कुमार बनसोड़, पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी. श्रवण सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending