Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे में शुरू किया अभ्यास

Published

on

किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे, आईपीएल-8, दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स

Loading

पुणे| किंग्स इलेवन पंजाब ने अगले सप्ताह से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए अपनी तैयारी शुक्रवार से महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के पुणे स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू कर दी। दक्षिण अफ्रीका के ब्यूरेन हेंडरिक्स, भारत के परविंदर अवाना, रिद्धिमान साह, अनुरीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, शिवम शर्मा, निखिल नायक और योगेश गोवालकर इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। जल्द ही विरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, मुरली विजय और अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी यहां टीम से जुड़ जाएंगे।

टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब के मुख्य कोच संजय बांगर, क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर और गेंदबाजी कोच जोए डावेस भी अभ्यास सत्र के दौरान यहां खिलाड़ियों के साथ मौजूद होंगे। सातवें संस्करण के फाइनल में यह टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से हारकर उपविजेता रही थी। टीम के कोच बांगर ने कहा कि टीम संतुलित और उत्साहित है और खिलाड़ियों की कोशिश जीत का क्रम जारी रखने की होगी।

बांगर के अनुसार, “पिछला सत्र हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। हम उसे जारी रखना चाहेंगे। हमारे पास एक संतुलित टीम और सभी कोचिंग स्टाफ भी टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।” किंग्स इलेवन को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को पुणे में खेलना है।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending