Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा : सलमान

Published

on

salman-khan-in-kashmir

Loading

सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिसने यह जगह नहीं देखी, समझो उसने कुछ नहीं देखा।

सलमान ने उत्तरी कश्मीर में एक पर्यटक रिसोर्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग पूरी करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड के पास कश्मीर की स्थानीय जगह की तुलना में देने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आपने कश्मीर नहीं देखा, तो कुछ भी नहीं देखा।” सलमान ने कहा कि यह इस साल कश्मीर की मेरी दूसरी यात्रा है। मैंने यहां 40 दिन बिताए। हम हमारी फिल्म की सफल शूटिंग के बाद अब कश्मीर घाटी को अलविदा कहेंगे। हमने पहलगाम और सोनमर्ग में शूटिंग की।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग बेहद विनम्र, प्यारे, सीधे-सादे और तहजीब वाले हैं। सलमान ने कहा, “मैं दूसरे लोगों से भी यहां आने की दरख्वास्त करता हूं।” सलमान ने एक खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि मेरे नाना बलदेव सिंह चरक जम्मू के रहने वाले थे।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending