Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘कल जिसने देखा’ के लिए उत्सुक हैं सिद्धार्थ

Published

on

Loading

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा नित्या मेहरा की फिल्म ‘कल जिसने देखा’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। मेहरा इस फिल्म से अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 1 सितंबर से शुरू होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि स्क्रिप्ट रोमांचक है और वह इसमें काम करने को उत्सुक हैं।

फिल्म ‘ब्रदर्स’ में सिद्धार्थ के किरदार को साकारात्मक सराहना मिली थी। उन्होंने कहा, “हम लंदन में 1 सितंबर से नित्या की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्थानों पर भी होगी। यह बहुत रोमांचक स्क्रिप्ट है और मैं शूटिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। ”

सिद्धार्थ और कैटरीना पहली बार एक साथ नजर आएंगे।

फिल्म ‘कल जिसने देखा’ पहली बार फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बन रही है।

फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी।

 

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending