Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

करोड़ों की ठगी करने वाला दारोगा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Published

on

करोड़ों की ठगी, दारोगा पुलिस के हत्थे, ठगी का उस्ताद वीके शर्मा, ठगी करने के तरीके का डेमो

Loading

करोड़ों की ठगी, दारोगा पुलिस के हत्थे, ठगी का उस्ताद वीके शर्मा, ठगी करने के तरीके का डेमो

Vinod Kumar Sharma

करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ठग

देहरादून। खुद को यूपी पुलिस में दारोगा बताने वाला ठगी का उस्ताद वीके शर्मा देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसी शातिर ने पुलिस को चैलेंज किया था कि हिम्मत है तो पकड़कर कर दिखाओ। पुलिस के अनुसार उसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करीब 1200 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। वीके शर्मा ने पुलिस की मौजूदगी में लोगों को ठगी करने के तरीके का डेमो भी दिखाया। बीती 28 जुलाई को यह ठग अपने बेटे की मदद से देहरादून में आठ बुजुर्गों से कई लाख के जेवर ठग कर फरार हो गया था। उसके पास से पूरा माल बरामद हो गया है।

देहरादून में 28 जुलाई को अलीगढ़ जिले के रामघाट राजनगर निवासी विनोद कुमार शर्मा ने अपने बेटे विवेक शर्मा के साथ मिलकर दो घंटों में आठ बुजुर्गों से सोने के जेवरात ठग कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने चैबीस घंटे में विवेक शर्मा को साथी सर्राफ के साथ दबोच लिया था। उस दिन शर्मा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था।

अलीगढ़ स्थित आवास पर दबिश दी गई तो पता चला कि शर्मा ने अपने घर पर यूपी पुलिस के दारोगा की नेम प्लेट लगा रखी थी। आरोपी खुद को यूपी पीएचक्यू में दारोगा बताता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि एसओजी और क्लेमेंटटाउन पुलिस ने वीके शर्मा को चंद्रबनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। ठगी के जेवर के साथ उसके पास से यूपी सब इंस्पेक्टर की वर्दी, स्टार, बैच, नेम प्लेट के अलावा फर्जी तरीके से बनाया गया परिचय पत्र भी मिला है।

एसओजी प्रभारी ने उससे ठगी का तरीका पूछा तो आरोपी विनोद ने पूरी पुलिस फोर्स के सामने अपनी बातों का जादू चलाते हुए एसओजी प्रभारी अशोक राठौड़ की अंगूठी उतरवा ली। आरोपी ने बताया कि यदि राठौड़ ऐसे नहीं मानते तो ठगी करने का दूसरा रास्ता अख्तियार करता। एसएसपी ने बताया कि आरोपी 2003 में देहरादून में पकड़ा गया था। इसके अलावा मेरठ, कानपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, हरिद्वार में ठगी की घटनाएं अंजाम दे चुका है।

फर्जी तरीके से पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने के आरोप में भी विनोद शर्मा के खिलाफ क्लेमेंटटाउन थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह और एएसपी तृप्ति भट्ट इस दौरान मौजूद रही।

ठगी का उस्ताद कई करोड़ की संपत्ति का वारिस है। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि वीके शर्मा के तीन आवास होने के साथ पांच प्लाट भी हैं। यह संपत्ति गैर कानूनी ढंग से अर्जित की गई है। ठग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

हाईस्कूल फेल वीके शर्मा को बचपन से पुलिस में जाने का शौक था, लेकिन भर्ती नहीं हो सका। पुलिस हिरासत में वीके शर्मा ने बताया कि उसके कई रिश्तेदार पुलिस में हैं, जबकि एक रिश्तेदार तो यूपी के एक जिले में एडीएम भी हैं। हालांकि उसकी करतूत से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ठग वीके शर्मा ने अपने बेटे को पढ़ाने के बजाय इस धंधे में उतारने के सवाल पर शर्मा ने टका सा जवाब दिया। साहब चोर का बेटा चोर ही तो बनेगा। बीते 13 साल से वह पकड़ा नहीं जा सका है, क्योंकि अधिकतर घटनाएं दर्ज नहीं होती थी।

एसएसपी ने एसओजी प्रभारी अशोक राठौड़, एसओ क्लेमेंटटाउन नरेश राठौड़, उप निरीक्षक राजेन्द्र पुजारा, कांस्टेबल सुनील कुमार, पंकज कुमार, भगवान सिंह, प्रमोद कुमार, ललित कुमार, देवेन्द्र कुमार, अरशद अली और आशीष को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending