Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

करियप्पा की तुलना नरेन से करना सही नहीं : गंभीर

Published

on

कोलकाता नाइट राइडर्स, गौतम गंभीर, के. सी करियप्पा, सुनील नरेन, अब्राहम डिविलियर्स, पाकिस्तान, बांग्लादेश,

Loading

कोलकाता| कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि टीम के नए स्पिन गेंदबाज के. सी करियप्पा की तुलना अभी से अनुभवी सुनील नरेन से करना गलत होगा। गंभीर के अनुसार अभी करियप्पा को नरेन की बराबरी करने के लिए लंबा रास्ता तय करना है। करियप्पा ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पदार्पण किया और दो ओवरों में 28 रन देकर अब्राहम डिविलियर्स का विकेट हासिल किया। गंभीर ने पत्रकारों से कहा, “करियप्पा एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अभी आप उनकी तुलना नरेन से नहीं कर सकते।”

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए बांग्लादेश लौट चुके हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसल के बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा, “शाकिब हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनकी कमी हमें खलेगी लेकिन मुझे उम्मीद कि वह लौटकर प्लेऑफ में हमारे लिए खेलेंगे।” उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है जहां उसे 17 अप्रैल से 10 मई के बीच तीन एकदिवसीय, दो टेस्ट मैच और एक टी-20 खेलना है। शाकिब इस श्रृंखला के बाद वापस कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ जाएंगे।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending