Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ए.आर.एस. मीडिया युवाओं को सिखाएगी फिल्म निर्माण की बारीकियां

Published

on

Loading

लख़नऊ। ए.आर.एस. मीडिया के डायरेक्टर चंद्रपाल सिंह का कहना है कि राज्यासभा के पूर्व सदस्या व राजनेता अमर सिंह जी का सपना है कि उत्तर प्रदेश में भी बॉलीवुड एंव हॉलीवुड की तरह एक फिल्म सिटी हो तथा उसी स्तर की तकनीक भी स्थापित हो। उनकी उसी सोच एवं तकनीकी के सपने को ए.आर.एस. मीडिया साकार करेगी। अब इस संस्था के माध्यम से युवा फिल्म मेकिंग की सभी बारकियों को गहनता से सीख सकेंगे।

श्री सिंह ने रविवार को सृजन विहार कॉलोनी विपुल खंड में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ के युवा इस संस्था के माध्यम से फिल्म की बारकियों को सीख कर देश में ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी अपनी योग्यता का परचम लहरा सकेंगे। उन्होंएने कहा की इसके लिए संस्था में उच्चस्तरीय सुविधाएँ एंव उपकरण मौजूद है तथा अनुभवी लोगों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया  जायेगा।  उन्होंने कहा की हम लोगो ने देखा है की यहाँ के यवा पैसा एंव समय खर्च करने के बावजूद भी मुंबई जैसे शहरोंमें भटकते रहते है और उन्हें कोई मुकाम हासिल नहीं हो पाता है। जबकि अब इस संस्था के माध्यम से उन्हें एक़ मुकाम मिलेगा।

श्री सिंह ने कहा की यह संस्था सिर्फ प्रशिक्षण किये गए युवाओंको फिल्म मेकिंग के विभिन्न क्षेत्रो में  रोजगार दिलाने का भी कार्य करेगी और इसके लिए बड़े बड़े बैनर खुद यहाँ चलकर आएंगे तथा यहाँ के युवाओको  रोजगार देंगे। बॉलीवुड और अमर सिंह का संबंध जोड़ते हुए श्री सिंह ने कहा की बॉलीवुड के उद्धोग को श्री अमर सिंह जी ने एक़ मुकाम दिया है और आज भी बडी से बड़ी बॉलीवुड की हस्तियां उनका सम्माोन करती है, ऐसे में उनके नाम पर स्थापित उनकी ए.आर.एस. मीडिया खुद-ब-खुद बड़े पैमाने पर प्रति वर्ष हजारो युवाओं को आगे बढ़ाएगी।

श्री सिंह ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीडिया में स्किल डेवलपमेंट की एक़ बेहतरीन सोच है इनके भी उम्मीदों को संस्था सार्थक प्रयास करने का कार्य करेगी।  इस दौरान श्री सिंह ने नए वर्ष पर सभी लोगों को शुभकामनायें भी दी।

उत्तर प्रदेश

बिजनौर में छात्र ने महिला टीचर को मारी गोली, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर वारदात को दिया अंजाम

Published

on

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छात्र ने कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में घुसकर महिला टीचर को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला टीचर वहीं गिर पड़ी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया।

घायल महिला टीचर की पहचान बिजनौर शहर के चौधरियान मोहल्ला निवासी कोमल देवल के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10:35 बजे नूरपुर रोड स्थित आरसीटीआई कम्प्यूटर सेंटर में एक अध्यापिका को सेंटर में ही पढ़ने वाले छात्र ने गोली मार दी।

सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और घायल अध्यापिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना को प्रशांत नामक छात्र ने अंजाम दिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Continue Reading

Trending