Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एमएस धोनी की घर वापसी, विराट कोहली सबसे महंगे प्लेयर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। उम्मीद के मुताबिक दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग के आगामी संस्करण के लिए महेंद्र सिंह धोनी को बनाए रखा है। इसे धोनी की घरवापसी माना जा रहा है। धोनी के साथ चेन्नई ने सुरेश रैना और हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी अपने साथ ही रखा है। वहीं चेन्नई के साथ वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को ही अपने साथ रखा है।

हर टीम के पास पांच खिलाडिय़ों को रिटेन करने का विकल्प था, लेकिन चेन्नई ने सिर्फ तीन और राजस्थान ने एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है। चेन्नई ने धौनी, रैना और जडेजा के लिए क्रमश: 15, 11 और सात करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है। वहीं राजस्थान ने स्मिथ के लिए 12 करोड़ रुपये दिए हैं।

गौरतलब है कि चेन्नई और राजस्थान पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लगा था। इसी कारण पिछले दो संस्करणों में इन दोनों टीमों के स्थान पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और गुजरात लायंस ने हिस्सा लिया था। धौनी और स्मिथ दोनों संस्करणों में पुणे के लिए खेले थे जबकि रेैना और जडेजा ने गुजरात की जर्सी पहनी थी।

वहीं मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन करने के लिए 15 करोड़ रुपये की रकम चुकाई है। रोहित के अलावा मुंबई ने अपने स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और टी-20 विशेषज्ञ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपने साथ ही बनाए रखा है। हार्दिक और बुमराह के लिए मुंबई ने क्रमश: 11 और सात करोड़ रुपये खत्म किए हैं।

कोहली सबसे महंगे प्लेयर
विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेंगे। विराट रिटेन करने वाले खिलाडय़िों में सबसे महंगे हैं। उनके लिए बेंगलोर ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को भी रखा है। क्रिस गेल को बेंगलोर ने मुक्त कर दिया है। उनके ऊपर युवा बल्लेबाज सरफराज खान को तरजीह दी है।

दो बार की विजेता कोलकाता ने अपने सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर को मुक्त कर दिया है लेकिन ऑफ स्पिन सुनील नरेन और आंद्रे रसैल को रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिलाने वाले डेविड वार्नर इसी टीम में रहेंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी हैदराबाद के साथ ही रहेंगे।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस और श्रेयस अय्यर को अपने साथ ही रखा है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को अपने पास रखा है।

खेल-कूद

स्लो ओवर रेट के चलते मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख का जुर्माना

Published

on

Loading

लखनऊ। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रु का जुर्माना लगा है। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अपने ओवर तय समय में पूरे नहीं किए, जिसके चलते हार्दिक पर ये जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो। एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।

Continue Reading

Trending