Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : हरदोई के संडीला तहसील में आग लगी

Published

on

लखनऊ,उत्तर-प्रदेश,हरदोई,संडीला,घटनास्थल,कर्मचारी

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की संडीला तहसील में शनिवार देर रात भयंकर आग लगने से आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग तहसील के चारो कमरों में फैल गई, जहां राजस्व से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। सभी दस्तावेज आग में जलकर नष्ट हो गए।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दकमल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शरारती तत्वों या विभाग के किसी कर्मचारी द्वारा इरादतन आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस या अन्य प्रशासनिक अधिकारी आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।

नेशनल

जेल से रिहा हुए बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- पत्नी के लिए करूंगा प्रचार

Published

on

Loading

लखनऊ। जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बुधवार की सुबह बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद बाहर आते ही उन्होंने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में सजा हुई। मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं। मैं सीधे अपने क्षेत्र में जाऊंगा। अपने विरोधी अभय सिंह के बारे में सवाल पूछे जाने पर धनंजय ने थोड़ा नाराज होते हुए कहा कि आप लोग अपराधियों के बारे में बात मत करिए।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी लेकिन उनकी रिहाई में देरी हो रही थी। हालांकि, बुधवार की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के वक्त धनंजय सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कई गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय सिंह बरेली सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद धनंजय सिंह ने प्रेस से बात भी की। उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मैं सीधे जौनपुर जाऊंगा।

धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से फौरी तौर पर बड़ी राहत मिली है। यानी उनकी सजा पर कोई रोक नहीं है। 27 अप्रैल को हाई कोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। हालांकि, जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए 7 साल की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया। धनंजय सिंह के वकीलों ने कहा है कि अब सजा के खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे।

Continue Reading

Trending