Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : लॉयन सफारी में पक्षी विहार का प्रस्ताव

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लॉयन सफारी में बब्बर शेरों के दीदार के साथ देसी व प्रवासी पक्षियों के कलरव भी सुनाई देंगे। वन विभाग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी में पक्षी विहार बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। विभाग यहां एलीफेंट सफारी बनाने का प्रस्ताव पहले ही भेज चुका है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्र की अनुमति मिली तो वन विभाग के इटावा स्थित लॉयन सफारी व प्रजनन केंद्र में जल्द ही पक्षी विहार भी बनाया जाएगा। वन विभाग ने केंद्र को पक्षी विहार स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव भेजा है।

लायन सफारी स्थित फिशर फारेस्ट में करीब तीन हेक्टेयर भूमि पक्षी विहार परियोजना के लिए चिह्न्ति कर ली गई है। राष्ट्रीय चंबल विहार में पूरे एशिया से बड़ी संख्या में प्रवासी पूर्व में भी आते रहते हैं। इनमें से कुछ पक्षी थोड़े समय के लिए इस इलाके में अपना रहवास भी बनाते हैं। यहां परिंदों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए सभी परिस्थतियां अनुकूल हैं। अब लायन सफारी में पक्षी विहार स्थापित हो जाने से वन्य जीव प्रेमियों के लिए यहां एक मनोरम प्राकृतिक परिवेश निर्मित होगा।

लायन सफारी में पौधरोपण के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया है और उन पौधों के वृक्षों का रूप ले लेने पर स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के लिए यहां उपयुक्त रहवास निर्मित हो जाएगा। इसके साथ ही पक्षियों को आकर्षित करने के लिए वृक्षों में कृत्रिम घोंसले भी बनाए जाएंगे। पक्षी विहार के प्रस्तावित क्षेत्र में कृत्रिम तालाब बनाने के लिए एक दल वहां पहले से स्थल चयन का काम शुरू कर चुका है। इन तालाबों के बन जाने से अक्टूबर से मार्च के बीच प्रवासी पक्षी इस तरफ आकर्षित होंगे।

प्रवासी पक्षियों के बारे में आंकड़े जुटाए जा रहे हैं जिससे पक्षी विहार में उनकी रुचि और जरूरतों के अनुरूप क्षेत्र का चयन किया जा सके।
पक्षी विहार के लिए प्रख्यात पक्षी वैज्ञानिकों की सेवाएं व सलाह भी ली जाएंगी। इलाके में पक्षियों के बारे में जानकारी देने वालेसाइन बोर्ड भी बड़ी संख्या में लगाए जाएंगे, ताकि वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमियों को वहां आने वाले परिंदों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

प्रादेशिक

सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने मचाई हलचल, लॉन्च किया नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सौंदर्य उत्पादों के बाजार में टीरा ब्यूटी ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। रिलायंस रिटेल से जुड़ी टीरा ब्यूटी ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की रेंज को मजबूती देते हुए एक नया प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’ लॉन्च किया है। इस नई नेल पॉलिश प्रोडक्ट लाइन में, प्रीमियम नेल कलर और केयर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज ग्राहकों को मिलेगी। कंप्लीट लुक की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए ‘नेल्स अवर वे’ के प्रोडक्ट्स, ऑफिस से लेकर शादी ब्याह तक के लिए परफेक्ट मैच है।

‘नेल अवर वे’ के बोल्ड और चमकदार रंगों वाले इस कलेक्शन में कई तरह की नेल पॉलिश शामिल हैं, जिनमें जेल वेल, स्विफ्ट ड्राई, ब्रीथ अवे और ट्रीट कोट नेल खास हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में साथ देने वाली ‘नेल अवर वे’ कलेक्शन में खूबसूरती के साथ नाखूनों को पोषण और सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट्स का भी लंबा लाइन-अप है। नो बंप बेस, क्यूटी केयर और टफन अप सॉल्यूशन सहित कई बेहतरीन नेल केयर उत्पाद प्रोडक्ट लाइन का हिस्सा हैं।

रेंज में नेल पॉलिश और नेल केयर उत्पादों के साथ 2 टोन्ड वैनिशर और एसीटोन-फ्री स्क्वीकी क्लीन जैसे सौम्य लेकिन प्रभावी नेल इनेमल रिमूवर भी शामिल हैं। मैनीक्योर के शौकिन ग्राहकों के लिए फ्रेंच ‘एम अप और ‘नेल्ड इट’ जैसी किट्स भी उपलब्ध हैं। ‘नेल्स अवर वे’ कलेक्शन के प्रोडक्ट्स को Tirabeauty.com पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।

Continue Reading

Trending