Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

उत्तर अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ‘द मार्टियन’ का दबदबा

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस । मंगल ग्रह विषय पर बनी हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्टियन’ का अमेरिका और कनाडा में बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई करना जारी है। सप्ताह पर इसकी कमाई करीब 3.7 करोड़ डॉलर पहुंच गई है। फिल्म में अभिनेता मैट डैमन एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका में हैं| जो मंगल ग्रह पर किसी कारणवश अकेला फंस जाता है। यह 10 दिनों में 10.87 करोड़ डॉलर कमाकर इस सप्ताहांत में 10 करोड़ डॉलर से अधिक कमाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

‘द मार्टियन’ अंतरिक्ष विषय पर बनी चर्चित फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ (2014) की कमाई से 12 फीसदी आगे चल रही है| जिसने रिलीज होने के 10 दिन बाद 9.69 करोड़ डॉलर कमा लिए थे और ‘ग्रैविटी’ (2013) से 11 फीसदी पीछे चल रही है| जिसने रिलीज के 10 दिन बाद 12.23 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली थी। एडम सैंडलर की ‘होटल ट्रांसिलवैनिया 2’ सप्ताह के दौरान 2.03 करोड़ डॉलर कमाकर दूसरे पायदान पर है। वार्नर ब्रदर्स की ‘पैन’ अपने शुरुआती सप्ताह में करीब 1.55 करोड़ डॉलर कमाकर तीसरे पायदान पर है। इस सप्ताह की 10 सर्वाधिक चर्चित फिल्मों में ‘द इंटर्न’ (87 लाख डॉलर), ‘सिकरियो’ (74 लाख डॉलर), ‘मेज रनर : द स्कॉर्च ट्रायल्स’ (53 लाख डॉलर), ‘द वॉक’ (37 लाख डॉलर), ‘ब्लैक मास’ (31 लाख डॉलर), ‘एवरेस्ट’ (30 लाख डॉलर) और ‘द विजिट’ (24 लाख डॉलर) हैं।

 

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending