Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इमरान की छवि बदलेगी “मिस्टर एक्स “

Published

on

Loading

फिल्म का नाम – मिस्टर एक्स
स्टार कास्ट – इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, अरुणोदय सिंह
डायरेक्टर- विक्रम भट्ट
प्रोड्यूसर – मुकेश भट्ट, महेश भट्ट
संगीत – जीत गांगुली, अंकित तिवारी
जॉनर – साइंस फिक्शन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर बात इमरान हाश्मी की फिल्म की हो तो हर इंसान यही सोचकर परिवारीजनों के साथ कहीं नहीं जाता की अश्लील दृश्य और चुम्बन दृश्यों की भरमार होगी। लेकिन इस बार आप अपने दिमाग की सोच को थोड़ा बदलकर डाइरेक्टर विक्रम भट्ट की यह फिल्म देखने जाएँ। और अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मज़ा ले सकते हैं।  डायरेक्टर विक्रम भट्ट की साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ सिनेमाघरों में आज  यानी की १७ अप्रैल २०१५ को रिलीज हो चुकी है। वैसे, तो इमरान की छवि एक सीरियल किसर की है, लेकिन इस फिल्म में दर्शकों को इमरान एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।  इमरान की इस फिल्म का निर्माण फैमिली और बच्चों को ध्यान में रखकर किया गया है।
कहानी संक्षेप में 

‘मिस्टर एक्स’ कहानी है रघुराम राठौर (इमरान हाशमी) की, जो कि एक एंटी टेरेरिस्ट डिपार्टमेंट (ATD) का ऑफिसर है। रघु को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की हिफाजत में लगाया जाता है, लेकिन मामले में मोड़ तब आता है, जब उसको ATD के बॉस (अरुणोदय सिंह) के द्वारा सीएम को मारने का आदेश दिया जाता है। रघु ऐसा करने से इनकार कर देता है, जिसके बाद उसे यह कहकर ब्लैकमेल किया जाता है कि यदि वह सीएम को नहीं मारेगा तो उसकी गर्लफ्रेंड सिया वर्मा (अमायरा दस्तूर) को मार दिया जाएगा। मजबूरी में रघु सीएम को मार देता है। इसके बाद ATD वाले रघु को एक रिफाइनरी में ले जाते हैं और रिफाइनरी को बम से उड़ा देते हैं। इस घटना में रघु की जान तो बच जाती है, लेकिन वह बुरी तरह से जल जाता है। वह किसी तरह एक लेबोरेट्री में पहुंचता है, जहां उसकी जान बचाने के लिए उसे एंटी रेडिएशन मेडिसिन खिला दी जाती है। नतीजा यह होता है कि उसमें इनविजिबल होने का पावर आ जाता है। खास बात यह है कि उसे सिर्फ सूरज की रोशनी में देखा जा सकता है। फिल्म में दो डायलॉग अहम हैं, जिनसे आगे की कहानी को समझा जा सकता है। एक ‘मैं मरा नहीं हूं….कोई वजह है, जिसके लिए मैं अब भी जिंदा हूं” और दूसरा ‘मैं वो रघुराम राठौर नहीं हूं, जो कानून के दायरे में रहकर नाइंसाफी बर्दास्त करेगा…मैं वो मिस्टर एक्स’ हूं, जो कानून तोड़कर इंसाफ करेगा।” अब इस पूरी खानी में किस वजह से रघु की मौत नहीं होती और मिस्टर एक्स बनकर वह किस तरह अपना इन्साफ करता है आपको सिनेमाघर जाना पड़ेगा।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending