Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सीएम से मुलाकात के लिए समय मांगा

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर धमकाने का आरोप लगाने के बाद निलंबन झेल रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपने खिलाफ शुरू की गई विभागीय कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का समय मांगा है।

प्रमुख सचिव (गृह) को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है, “आरोपपत्र मिलने के 24 घंटे के अंदर 16 जुलाई को ही मैंने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर दिया था और कहा था कि ये 16 आरोप पूरी तरह तथ्यहीन हैं। इसलिए निलंबन पूर्णतया अवैधानिक है, इसे तत्काल समाप्त करते हुए आरोपपत्र को निरस्त किया जाए।”

ठाकुर ने कहा कि यदि निर्णयकर्ता के रूप में मुख्यमंत्री उनके स्पष्टीकरण को सही नहीं मानते हैं तो वह कोई अग्रिम निर्णय लेने के पहले उन्हें इस विभागीय कार्यवाही में अपना पक्ष रखने का अवसर अवश्य दें। इस बीच ठाकुर ने सोमवार को आईजी (कार्मिक) को सतर्कता जांच के संबंध में मांगे गए दस्तावेज सौंप दिए।

प्रादेशिक

इंस्टाग्राम पर फेमस होने चाहत में दोस्त को ही मार दी गोली, नाबालिग समेत दो हिरासत में

Published

on

Loading

कोटा। राजस्थान के कोटा में इंस्टाग्राम पर फेमस होने की चाहत में एक नाबालिग ने अपने दोस्त को ही गोली मार दी। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल अवैध देसी कट्टा और खाली कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल, पुलिस हथियार के खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एक मई को महावीर नगर इलाके में कुछ युवक सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रहे थे। इसी दौरान देसी कट्टे से गोली चल गई और सीधे इन्हीं में से एक यशवंत नागर को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया था। वारदात में शामिल नाबालिग ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो डाल रखी थी।

आरोपी के साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति उर्फ ‘लड्डू शूटर’ को भी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। कोटा की एसपी अमृता दूहन ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को अजय साल्वी, दीपक प्रजापति और अन्य ने 1 मई को कम्युनिटी सेंटर के सामने एक चाय की दुकान पर गोली मार दी थी।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लिया और उसके साथियों अजय साल्वी और दीपक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा भी बरामद कर लिया है।

Continue Reading

Trending