Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अधिक कपड़ों में असहज महसूस करते हैं सलमान

Published

on

Loading

अहमदाबाद। अभिनेता सलमान खान जब फिल्मों में अपनी शर्ट उतारते हैं तो दर्शक तालियां और सीटियां बजाते हैं। फिल्मों में उनका शर्ट उतारना एक तरह से उनकी फिल्मों की खासियत हो गई है। अब सलमान का कहना है कि वास्तव में उन्हें कम कपड़े पहनने की आदत है और अधिक कपड़ों में वह असहज महसूस करते हैं।

सलमान के अनुसार, घर में तो वह खास तौर पर कम कपड़े पहनते हैं। यहां तक कि उनके पिता सलीम खान को भी घर में अधिक कपड़े पहनना पसंद नहीं है। सलमान ने यहां अहमदाबाद के आईआईएम में शुक्रवार रात एक फैशन शो के दौरान कहा, “मैं अधिक कपड़ों के साथ असहज महसूस करता हूं। जब मैं कपड़े पहनना शुरू करता हूं तो मुझे लगता है कि कुछ हो जाता है।”

सलमान ने कहा, “किसी दिन मेरे घर आइए और आपको खुद ही पता चल जाएगा। मैं और मेरे पिता, दोनों घर में कम से कम कपड़ों में रहना पसंद करते हैं, जैसे कि पैंट और बनियान या फिर शर्ट में।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी को फिर से फैशन में लाने की बात को ध्यान में रखते हुए गैर-लाभकारी संगठन एफडीसीआई ने अपनी अनूठी पहल के दूसरे संस्करण में आईआईएम के लुईस खान प्लाजा में शुक्रवार रात खादी को एक अलग अंदाज में पेश किया, जिसका थीम ‘हर्ट्स टू हाई स्ट्रीट’ रखा गया।

इस समारोह में सलमान ने खादी परिधान पहने हुए रैंप पर जलवे बिखेरे। कुछ समय बाद ‘प्रेम रतन धन पायो’ में उनकी सह कलाकार सोनम कपूर को भी उनके साथ खादी का प्रचार करते देखा गया। अभिनेता ने कहा, “मैंने खादी के कपड़े पहने हैं। कॉलेज के दिनों में मैं मुंबई के एक स्थान से खादी के कई परिधान लाता था। मुझे याद है कि तब खादी के कपड़ों में बटन बंद करना बहुत मुश्किल होता था। लेकिन अब चीजें बदली हैं।”

उन्होंने कहा, “मैंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी खादी के परिधान पहने हैं।” सलमान ने यह भी कहा कि वह अपनी फैशन लाइन ‘बीइंग ह्यूमन’ में खादी को जोड़ने की योजना बना रहे हैं।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को पैसे और घर के बाहर रेकी में की थी मदद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पांचवा आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी पंजाब से गिरफ्तार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी ने दोनों शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे और सलमान खान के घर की रेकी करने में मदद की थी। मोहम्मद चौधरी को आज आज यानी मंगलवार को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।

इससे पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थे। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending