Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अजय ने सीएम अखिलेश यादव को कहा ‘थैंक्यू’

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दृश्यम’ को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किए जाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया है।

अजय ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, ” फिल्म ‘दृश्यम’ को कर मुक्त करने के लिए यूपी सरकार और अखिलेश यादव को धन्यवाद। आपको फिल्म देखने के लिए एक और वजह मिल गई है।” उत्तर प्रदेश में बीते कुछ समय में कई फिल्में कर मुक्त की गई हैं। इनमें सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ ही ‘तेवर’, ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मसान’ और ऐसी ही कई फिल्में शामिल हैं।

मनोरंजन

धर्मेंद्र को आधी रात हुआ अफसोस, लिखा- काश मां-बाप को और वक्त दिया होता

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और थॉट्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने अपने पिता के साथ वाली एक फोटो पोस्ट की है और इसके साथ ही अपने दिल में उठ रही टीस के बारे में बताया।

तस्वीर में वो, उनके पिता और सनी देओल नजर आ रहे हैं। तस्वीर में पिता किशन सिंह छड़ी पकड़े हुए कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उनके दोनों ओर धर्मेंद्र और सनी बैठे हैं। तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने लिखा काश! मां बाप को और वक्त दिया होता! एक्टर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर की: “दोस्तों, आपकी शुभकामनाओं और उनके आशीर्वाद से मैं अपनी खेती बाड़ी में बिजी हो गया।

आप सभी को प्यार… यह प्यारा ट्रैक्टर राजकोट के एक प्यारे फैन और दोस्त की ओर से गिफ्ट है… इस साल आप मुझे श्रीराम राघवन की एक खूबसूरत फिल्म इक्कीस में देखेंगे। बॉलीवुड के “ही-मैन” के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने छह दशक से ज्यादा लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन-स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। एक्टर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जिसमें अगस्त्य नंदा भी हैं।

Continue Reading

Trending