Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सैयद मोदी मास्टर्स के फाइनल में पहुंचे सायना, श्रीकांत

Published

on

Loading

लखनऊ| ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और युवा उदीयमान पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शनिवार को बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में चल रहे 120,000 डॉलर इनामी राशि वाले सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

तीसरी विश्व वरीय सायना ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की निकाओन जिंदापोन को 40 मिनट में 21-10, 21-16 से मात दे दी। वहीं पुरुष एकल के सेमीफाइनल मैच में पांचवें विश्व वरीय श्रीकांत ने हमवतन एच. एस. प्रनॉय को एक घंटा दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 12-21, 21-12, 21-14 से हराया।

सायना ने शानदार शुरुआत करने हुए शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली। पहले गेम में सायना से 2-5 से पिछड़ने के बाद जिंदापोन हालांकि वापसी करते हुए 7-7 से बराबरी करने में सफल रहीं। सायना ने हालांकि इसके बाद लगातार सात अंक हासिल कर फिर से बढ़त कायम कर ली और आखिरी चार अंक लगातार जीत पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में 22वीं विश्व वरीय जिंदापोन ने एक बार फिर वापसी करते हुए सायना को कठिन चुनौती दी। सायना ने हालांकि

बेहद नियंत्रित अंदाज में खेलते हुए दूसरा गेम भी जीत लिया। जिंदापोन के खिलाफ सायना की यह तीसरी भिड़ंत थी, जिसमें उन्होंने तीसरी बार जीत दर्ज की।  पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीकांत पहले गेम में लय में नजर नहीं आए और 12-21 से हार गए। श्रीकांत ने हालांकि दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और आक्रामक अंदाज में अगेल दोनों गेम जीत लिए।

पुरुष वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में शनिवार को भारत के पारुपल्ली कश्यप दूसरे वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे तथा महिला वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में देश की दूसरे नंबर की खिलाड़ी पी. वी. सिंधू मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मैरीन की चुनौती का सामना करेंगी।

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending