Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

श्रद्धा कपूर को हुईं ये जानलेवा बीमारी, फिल्म साइना की रोकी शूटिंग

Published

on

Loading

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अमोल गुप्ते की फिल्म ‘साइना’ में काम कर रही हैं। बता दें यह फिल्म बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक हैं। हाल ही में श्रद्धा रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्त्री’ काफी कामयाब रही है। लेकिन फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने खास बिजनेस नहीं किया है।

हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि अब श्रद्धा कपूर को भी डेंगू हो गया है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रहीं थी। लेकिन अफसोस यह है कि श्रद्धा फिल्म की शूटिंग फिलहाल नहीं कर पाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी है।

खबर है कि 29 सितंबर को उन्हें बहुत तेज बुखार आया था। फिर उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया। भर्ती कराने के बाद जांच में पता चला है कि वह डेंगू से ग्रसित हैं। डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बन रही साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए श्रद्धा ने 40 बैडमिंटन क्लासेस ली थी। श्रद्धा ने बताया कि ये मुश्किल था, लेकिन खूब एन्जॉय किया। साथ ही श्रद्धा ने बताया कि किसी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी का अनुभव शानदार होता है। साइना नेहवाल कि चोट से लेकर जीत तक सारी जिंदगी काफी दिलचस्प है।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending