Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कृति को स्टाइलिश लगती हैं सोनम, दीपिका, प्रियंका

Published

on

नई दिल्ली,हीरोपंती,अभिनेत्री कृति सेनन,बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर,दीपिका पादुकोण,प्रियंका चोपड़ा

Loading

नई दिल्ली | फिल्म ‘हीरोपंती’ की अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को स्टाइलिश मानती हैं। बात जब स्टाइल की आती है, तो वह किसी की नकल नहीं करतीं, लेकिन स्टाइल के मामले में फिल्म जगत में कुछ लोग उनके पंसदीदा हैं।

कृति ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि स्टाइल बहुत व्यक्तिगत चीज है। लेकिन मुझे सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा काफी स्टाइलिश लगती हैं।” कृति जल्द ही ‘फॉक्स लाइफ’ के आनेवाले सप्ताहांत शो ‘स्टाइल एंड सिटी 3’ में नजर आएंगी। शो के एक एपिसोड में डिजायनर निश्का लूला कृति को एक नए ग्रंज स्टाइल में सजाती नजर आएंगी।

कृति कहती हैं कि वह कभी फैशन पर ध्यान देने वाली लड़की नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, “यहां तक कि अब भी मैं चलन की पोशाकों की अपेक्षा आरामदायक पोशाकें पहनना पसंद करती हूं।” उन्होंने कहा, “लेकिन हां, जिस समय मेरे पेशे में मुझे किसी विशेष रूप में दिखने की मांग होती है, उस समय तैयार होते समय मैं अपनी ओर से बेहतर लुक देने की कोशिश करती हूं। इसके लिए मैं भी अलग तरह के हेयरस्टाइल और मेकअप आजमाती हूं।” खरीदारी के लिए कृति को दुबई पसंद है।

मनोरंजन

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होगा क्लैश

Published

on

Loading

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी। तारीख में बदलाव का मतलब है कि सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। वह भी दिवाली पर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के नाम वाला एक पोस्टर शेयर किया। कैप्शन में रोहित ने लिखा, शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…

वहीं अजय देवगन ने लिखा: सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में दहाड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के ट्रेलर रिलीज के दौरान अजय ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया था और बताया था फिल्म का अभी भी कुछ काम बाकी है, हमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग करनी है। यह एक बड़ी फिल्म है, और हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन उनकी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ किया है।

Continue Reading

Trending